अंग्रेजी की क्लास चल रही थी…
पप्पू – सर तंबाकू को अंग्रेजी में क्या कहते है ?
मास्टर जी – Tobacco कहते है, पर तुमने ऐसा क्यों पूछा बेटा ?
पप्पू – कुछ नहीं सर जी, मान लो अगर कभी में अमेरिका पढ़ने गया तो किसी से मांगने में परेशानी न हो इसलिए…पहले से पता होना चाहिए ना…
😜😂😁😬😝😜😂😝😂😝😜😝😝
एक पागलखाने में एक महिला पत्रकार ने डॉक्टर से प्रश्न किया।
” आप कैसे पहचानते हैं कि, कौन मानसिक रोगी है और कौन नहीं ? ”
डॉक्टर—” हम एक वाशिंग मशीन पानी से पूरा भर देते हैं और मरीज को,
एक चम्मच
एक गिलास और
एक बाल्टी
देकर कहते हैं कि वो वाशिंग मशीन को खाली करे। ”
महिला पत्रकार—” अरे वाह, बहुत बढ़िया। यानी जो नॉर्मल व्यक्ति होता होगा वो बाल्टी का उपयोग करता होगा क्योंकि वो चम्मच और गिलास से बड़ी होती है। ”
डॉक्टर—” जी नहीं। नॉर्मल व्यक्ति वाशिंग मशीन में लगे हुए ड्रेन स्वीच को घुमा कर मशीन को खाली करता है। आप 39 नंबर के बैड पर जाइए ताकि हम आप की पूरी जाँच कर सकें।
😝😜😂😁😬😝😜😂😝😂😝😜😝😝
एक बच्चे ने अपनी साइकिल पार्लियामेंट के पास खड़ी कर दी।
पुलिस वाला देखकर बोला – तुम्हें मालूम नहीं, कि यह वी. आई. पी. क्षेत्र है ?
यहाँ से कितने सांसद, मन्त्री और बड़े-2 नेता इधर से गुजरते हैं।
बच्चा मासूमियत से बोला -कोई परवाह नहीं, मैंने ताला लगा दिया है।
मजेदार जोक्स: पप्पू तेरी माँ शिकायत लेके आई है कि तू पढ़ता नहीं