4 May ke mukhya samachar – पढ़ें देश, दुनिया,खेल और टीवी बॉलीवुड 4 मई ताजा समाचार
Padiye Aaj ke samachar 4 May ke mukhya samachar – 4 मई 2021 के मुख्य समाचार
- पीएम मोदी ने कल यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष डेरे लेयन से टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लकेर बात की। इसके साथ ही मोदी ने बताया कि भारत सरकार देश में कोरोना की इस लहर को रोकने के लिए क्या – क्या प्रयास कर रही है।
- प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि अब कोरोना की इस लड़ाई में एमबीबीएस के फाइनल ईयर के छात्रों को लगाया जाएगा। इन्हें सीनियर्स डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। ऐसा करने से चिकित्सकों की कमी को पूरा किया जाएगा।
Aaj ka taaja samachar – 4 मई 2021 के समाचार – आज का समाचार 4 तारीख का
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि अब राज्य के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर्स माना जाएगा।
- ममता बनर्जी 5 मई 2021 को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। वे तीसरी बार राज्य की मुख्यमंत्री बनेंगी। कोरोना की वजह से ये समारोह शांतिपूर्ण और सादगीपूर्ण तरीके से आयोजित किया जाएगा।
- मध्य प्रदेश में 18 से लेकर 44 साल की उम्र तक के लोगों का टीकाकरण अब 5 मई से शुरु होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस खबर की जानकारी दी।
- बिहार में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के 11407 नए केस मिले हैं और 82 लोगों की मृत्यु हुई। बिहार में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 509047 हो गई है।
- दिल्ली में बीते चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 18,043 नए केस सामने आए और 448 लोगों की मौतें हुईं।
- दिल्ली सरकार को आज 205 टन ऑक्सीजन मिलने वाली है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस 205 टन ऑक्सीजन को लेकर दिल्ली के लिए कल रवाना हो चुकी थी, जो आज राजधानी पहुंच जाएगी।
- दिल्ली में सोमवार से 18+ उम्र वालों के लिए कोरोना का वैक्सीनेशन से शुरू हो गया है। सोमवार सुबह से ही दिल्ली के कई वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ देखने को मिली।
Must Read: आज का पंचांग 4 मई 2021: जानिए आज के शुभ, अशुभ और राहुकाल मुहूर्त
Aaj ke samachar 4 May ke mukhya samachar – 4 tarikh ke samachar
मौसम का हाल – 4 मई ताजा समाचार – 4 tarikh ke samachar
- अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में आंधी के साथ बारिश हो सकती है।
- सिक्किम, केरल, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात, अंडमान और निकोबार में हल्की वर्षा हो सकती है।
Aaj ke samachar 4 May ke mukhya samachar – 4 May ke samachar
Jaaniye aur kya hain aaj ke samachar 4 tarikh ke – aaj ke mukhya samachar
khel samachar in hindi – क्रिकेट ताजा समाचार – 4 मई ताजा समाचार
- 3 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के 2 खिलाड़ी संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद सोमवार को होने वाला मैच रद्द कर दिया गया।
- दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सभी खिलाड़ियों को क्वारंटाइन किया गया है। खबरों की माने तो दिल्ली की टीम ने अपना आखिरी मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ खेला था इसलिए उन्हें क्वारंटाइन किया गया है।
- दिल्ली की टीम को कोलकाता के साथ 8 मई को मुकाबला खेलना है। ये दोनों टीमें 8 मई को एक दूसरे के खिलाफ मैच कैसे खेलेंगी ये देखने वाली बात होगी।
Must Read: जानिए आईपीएल 2008 से लेकर 2021 तक कौन सा खिलाड़ी बना किस टीम का कप्तान
Aaj ke samachar 4 May ka mukhya samachar – 4 तारीख का समाचार
आज का समाचार 4 तारीख का – bollywood samachar – aaj ka taaja samachar
- अभिनेता सोनू सूद ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर कहा कि उन्हें ऑक्सीजन के लिए कई फोन कॉल आते हैं, लोग उनसे मद्द मांगते हैं। सोनू सूद ने कहा कि अब ऐसे हालात हो रहे हैं कि कई बार मैं खुद को असहाय महसूस करने लगता हूं।
- फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में कार्तिक आर्यन नज़र आने वाले थे, लेकिन अब खबर है कि वो इस फिल्म से बाहर हो गए हैं। खबरों की माने तो फिल्म में कार्तिक की जगह कोई बड़ा स्टार नज़र आएगा।
- अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लोगों से घर पर रहें, सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें की अपील की।
Must Read: जानें क्या सोचकर रखा गया इन सितारों का निकनेम, पढ़ते ही छूट जाएगी आपकी हंसी
Aaj ke samachar 4 May ke mukhya samachar and to read आज का समाचार 4 तारीख का, कोरोना समाचार, 4 मई 2021 के मुख्य समाचार, 4 मई 2021 के समाचार, 4 मई का ताजा समाचार, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।