IPL 2021 स्थगित होने के बाद दीपक चाहर की बहन मालती ने फैंस को दिया खास संदेश

IPL 2021 स्थगित होने के बाद दीपक चाहर की बहन ने फैंस को दिया खास संदेश : इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल (IPL GC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक आपात बैठक में सर्वसम्मति से तत्काल प्रभाव से IPL 2021 सीजन को स्थगित करने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन में शामिल खिलाड़ियों, सहायक कर्मचारियों और अन्य प्रतिभागियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहता है। यह निर्णय सभी हितधारकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स के दो सदस्यों- बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी और बस के क्लीनर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सीईओ काशी विश्वानाथन की दूसरी रिपोर्ट सोमवार शाम को नेगेटिव आई थी. हालांकि बालाजी और बस के ड्राइवर की रिपोर्ट पॉजिटिव ही आई थी.

सीएसके के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाद दीपक चाहर की बहन एक्ट्रेस हैं. उनका नाम मालती चाहर है और वो सीएसके की बहुत बड़ी फैन हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद एक खास इंस्टाग्राम पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपनी बहुत सुंदर तस्वीर साझा की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malti Chahar(Meenu) 🇮🇳 (@maltichahar)

उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा, “अपना ख्याल रखो और जीयो.”

गौरतलब है कि कोविड-19 ने सीएसे, केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के कैंप में कब्जा कर लिया था.