CSK के सीईओ, गेंदबाजी कोच और बस क्लीनर आए कोविड-19 पॉजिटिव, सभी खिलाड़ी नेगेटिव पाए गए : आईपीएल 2021 का आधा सीजन खत्म होने के बाद खबर आई है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के दो खिलाड़ी संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब इसके बाद दिल्ली से खबर है कि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के तीन लोग मेंबर कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं.
अब ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल सीईओ कासी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच एल बालाजी और बस क्लीनर का आरटीपीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया है. उनके अलावा दिल्ली के होटल में रह रहा पूरा स्क्वॉड नेगेटिव आ गया है.
आपको बता दें कि विश्वनाथन, बालाजी और बस क्लीनर ने सोमवार को टेस्ट करवाया जिसके बाद उनका टेस्ट पॉजिटिव
आ गया. अब इन तीनों तो 10 दिनों के लिए बायो बबल के बाहर आइसोलेशन में रहना होगा और उनका दो टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उनको बायो बबल में वापस जाने दिया जाएगा.
गौरतलब है कि आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होने वाला था. अब खबरें आ रही हैं की ये मुकाबला रद्द कर दिया गया है. अब यह मैच बाद में खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स के कई खिलाड़ी बीमार पड़ गए हैं. इसके बाद खिलाड़ी और स्टाफ आइसोलेशन में चले गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिनकी तबीयत ठीक नहीं हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर पॉजिटिव पाए गए हैं. खबरों की माने तो बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि केकेआर के कैंप में केस आ गए हैं और ऐसे में बैंगलोर की टीम उनके खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहती. अधिकारी ने कहा, “वरुण और संदीप पॉजीटिव पाए गए हैं और ऐसे में बैंगलोर की टीम मैच नहीं खेलना चाहती.”