जानिए मंगलवार को क्यों और कैसे की जाती है हनुमान जी की पूजा
worship lord hanuman in hindi – mangalwar ko kaise puja karna chahiye – मंगलवार भगवान हनुमान जी का दिन है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से सारे दुख दूर हो जाते हैं और भगवान का आशीर्वाद मिलता है। हनुमान जी राम भक्त थे। जैसे भगवान राम अपने सभी भक्तों के दुखों को दूर करते हैं, वैसे ही हनुमान जी भी अपने भक्तों के सभी कष्टों को हरते हैं। तो चलिए बताते हैं आपको मंगलवार को क्यों और कैसे की जाती है भगवान हनुमान की पूजा। mangalwar ko hanuman ji ki puja kaise kare
worship lord hanuman in hindi – mangalwar ko kaise puja karna chahiye
मंगलवार को हुआ था हनुमान का जन्म – mangalwar ko hanuman ji ki puja kaise kare
- हनुमान जी को पूरी दुनिया बजरंगबली के नाम से भी पुकारती है। इनकी महिमा अपरंपार है। हनुमान जी के भक्त उनकी पूजा पूरे श्रद्धा भाव से करते हैं।
- मंगलवार को हनुमान जी का वार माना जाता है। मान्यता है कि मंगलवार के दिन चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जी का जन्म हुआ था। इसी वजह से हनुमान जी मंगल ग्रह के नियंत्रक माने जाते हैं।
- ये महादेव शिव के 11 वें रूद्र अवतार हैं। ऐसा माना जाता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की उपासना करने से आत्मविश्वास, साहस और आत्मशक्ति की प्राप्ति होती है। कई लोग मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत भी रखते हैं।
Must Read – प्रतिदिन करें हनुमान पंचरत्न स्तोत्र का पाठ, होगा कल्याण
कैसे करें पूजा – mangalwar ko hanuman ji ki puja kaise kare -worship lord hanuman in hindi
- हर मंगलवार को हनुमान जी की मूर्ति पर सिंदूर, चमेली का तेल और चोला चढ़ाएं।
- सुपारी, लौंग, मिठाई, कुमकुम, अगरबत्ती,पान का पत्ता, तुलसी का पत्ता, गंगाजल,नारियल, कपूर, जनेऊ और फूल हनुमान जी पर अर्पित करें।
- हनुमान चालीसा या उनके अन्य मंत्रों का जाप करें साथ ही राम का नाम भी जपते रहें।
- तेल का दीपक जलाएं।
- शनि की साढ़े साती से बचने के लिए हनुमान जी की आराधना करें। शनिवार और मंगलवार को उन्हें काले चने, गुड़ और नारियल अर्पित करें।
- हनुमान चालीसा का 100 बार उच्चारण करें। मान्यता है कि 100 बार जाप करने पर साहस, आत्मविश्वास और शक्ति की प्राप्ति होती है। हनुमान चालीसा का पाठ भी करें।
- हनुमान जी की पूजा के बाद आरती अवश्य करें। – mangalwar ko hanuman ji ki puja
Must Read- Hanuman Chalisa in Hindi – यहां पढ़ें हनुमान चालीसा
Must Read- Shri Hanumat Stavan – Hanuman Shloka in Hindi – हनुमान श्लोक
Must Read – भगवान हनुमान जी के प्रसिद्ध भजन, जो भक्तों में भरते हैं जोश
worship lord hanuman in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।