एक औरत बड़ी सज धज के आयी
औरत – बेटा घर पे आपकी मम्मी हैं क्या ?
पप्पू – क्यों आपको क्या ?
औरत – नहीं मैं ऐसे ही पूछ रही हूँ
पप्पू – आपकी सेटिंग मेरे पापा के साथ है ना
तो पापा घर पे ही हैं
सीधी बात नो बकवास
😜😂😁😬😝😜😂😝😂😝😜😝😝
पप्पू स्कूल से लौट के आया
पप्पू – पापा एक बात पूछनी है
पापा – पूछ बेटा
पप्पू – पापा मैं पूरी क्लास में सबसे बड़ा हूँ
ऐसा मुझमे क्या खास है
पापा – कमीने क्योंकि तू 17 साल का हो गया
अभी पांचवीं में ही है
😜😂😁😬😝😜😂😝😂😝😜😝😝
पप्पू हँसते हँसते सीट से नीचे गिर पड़ा
मास्टर – खड़ा हो जा
मैं यहाँ पढ़ा रहा हूँ और तू हँस रहा है
पप्पू – माफ़ कर दो जी
मास्टर – खड़ा हो और सबको बता क्यों हंस रहा था
ताकि सब हंस सकें
पप्पू – सर ये आपको “काला बैगन” बोल रहा था
मास्टर बेहोश