
IPL 2021: जोस बटलर का धमाकेदार फॉर्म जारी, 56 गेंदों में पूरा किया शतक- सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. जोस बटलर ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 64 गेंदों में 124 रन बनाए.
1️⃣0️⃣0️⃣👏🏾🎆@josbuttler brings up his maiden #VIVOIPL century in just 56 balls (10×4, 5×6). He is the 2nd @rajasthanroyals to get to triple figures this season!https://t.co/7vPWWkMqQ2 #RRvSRH #VIVOIPL pic.twitter.com/Kh3Aa2Du6J
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2021
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने एक बार फिर अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. आपको बता दें कि 282 मैच खेलने के बाद टी20 क्रिकेट में बटलर का ये पहला शतक है.
आईपीएल में इंग्लैंड के खिलाड़ियों का शतक:
केविन पीटरसन
बेन स्टोक्स (2)
जॉनी बेयरस्टो
जोस बटलर
FIFTY
First 50 of #IPL2021 for the @rajasthanroyals opener, he gets there in 39 balls and with a SIX. This is his 12th in #VIVOIPL https://t.co/7vPWWkMqQ2 #RRvSRH pic.twitter.com/ega7JZldsW
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2021
इससे पहले जोस बटलर ने एक बार फिर अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए.
ये आईपीएल 2021 का उनका पहला अर्धशतक और आईपीएल में कुल 12वां अर्धशतक था. राजस्थान की पारी के शुरुआत से ही बटलर ने पहली ही गेंद से शॉट खेलना शुरु किया. उन्होंने कप्तान संजू सैमसन के साथ यशस्वी जायसवाल के जल्दी आउट होने के बाद दूसरी विकेट के लिए 100 रन से अधिक की साझेदारी कर चुके हैं. आईपीएल 2021 में बटलर अच्छी फॉर्म में हैं. इससे पहले, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 49 और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 41 रनों की पारियां खेली थी.
विलियमसन की अगुवाई में सत्र का पहला मैच खेल रहे हैदराबाद ने अंतिम एकादश तीन बदलाव करते हुए मोहम्मद नबी, अब्दुल समद और भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया। राजस्थान की टीम के लिए अनुज रावत पदार्पण कर रहे हैं और कार्तिक त्यागी की वापसी हुई है.