
08:06 AM, 02-May-2021
मतगणना केंद्रों पर उमड़ी भीड़, उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
हाथरस में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं। कोविड के नियमों का कोई पालन नहीं हुआ। काफी अव्यवस्था भी सामने आई।
07:57 AM, 02-May-2021
ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए 4,64,77 उम्मीदवारों के बीच चुनावी संघर्ष हुआ
58,176 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के चुनाव के लिए 5,23,173 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। 2,361 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हुए और 55,917 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए। 178 ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए। 57,998 ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए 4,64,77 उम्मीदवारों के बीच चुनावी संघर्ष हुआ है।
07:49 AM, 02-May-2021
क्षेत्र पंचायत के वार्डों के लिए 3,42,439 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला
75,852 क्षेत्र पंचायत वार्डों के लिए 3,60,804 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। 1808 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हुए और 14,552 उम्मीदवारों ने मैदान छोड़ने का निर्णय कर नाम वापस लिया। 2005 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। 73,847 क्षेत्र पंचायत के वार्डों के लिए 3,42,439 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ है।
07:45 AM, 02-May-2021
जिला पंचायत सदस्य के 44,397 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
जिला पंचायत सदस्य के 3050 वार्डों के लिए 47,923 उम्मीवदारों ने नामांकन दाखिल किया था। 888 नामांकन रद्द हुए और 2631 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए। 7 जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए जबकि 3043 जिला पंचायत वार्डों के लिए 44,397 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ।
07:42 AM, 02-May-2021
12 लाख 89 हजार उम्मीदारों के भाग्य का फैसला आज
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चारों पदों के लिए 17,04,435 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। इनमें से 17,619 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त हुए। 77,669 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया वहीं 3,19,317 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। चार चरणों में हुए चुनाव में 12,89,830 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है।
07:36 AM, 02-May-2021
मतगणना स्थलों पर आठ बजे से होगी मतगणना
पंचायत चुनाव के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में बनाए गए मतगणना स्थलों पर रविवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना स्थलों के बाहर और अंदर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। वहीं कोविड प्रोटोकॉल के तहत मतगणना टेबलों के बीच भी दो गज की दूरी बनाने का दावा किया गया है। पंचायत चुनाव के परिणाम रविवार देर शाम से आना शुरू हो जाएंगे। ग्राम पंचायत प्रधान और वार्ड सदस्य के नतीजे देर रात तक जारी हो जाएंगे। जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव की तस्वीर तीन मई तक साफ होगी।
07:30 AM, 02-May-2021
पंचायत चुनाव मतगणना : 12 लाख 89 हजार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज, काउंटिंग शुरू
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज होगी। आज 75 जिलों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 12,89,830 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने का दावा किया है।