IPL 2021: एक ही छोर की ओर भागे मयंक अग्रवाल और हुड्डा… दीपक हुए रन आउट, देखिए Video

IPL 2021: एक ही छोर की ओर भागे मयंक अग्रवाल और हुड्डा… दीपक हुए रन आउट, देखिए Video : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच के टॉस में दिल्ली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब की ओर से आज केएल राहुल मैच नहीं खेल रहे हैं ऐसे में मयंक अग्रवाल कप्तानी कर रहे हैं. मयंक से साथ प्रभसिमसन सिंह ने ओपनिंग की और तीसरे नंबर पर क्रिस गेल आए और फिर चौथे नंबर पर मलान उतरे. उसके बाद दीपक हुड्डा और फिर शाहरुख खान आए.

फिलहाल मयंक अग्रवाल और शाहरुख खान क्रीज पर हैं. इससे पहले पंजाब का विकेट दीपक हुड्डा के रूप में गिरा.

दीपक हुड्डा रन आउट हुए थे. उन्होंने महज एक रन बनाया था. गौरतलब है कि मयंक अग्रवाल और दीपक हुड्डा के बीच कुछ कन्फूजन हुआ और दोनों ही बल्लेबाज एक ही छोर की ओर भागने लगे थे. इस रन आउट की वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रही है.

बहरहाल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से ठीक पहले पंजाब किंग्स के लिए एक बड़ा झटका, कप्तान केएल राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल आंत्रपुच्छ (अपेंडिसाइटिस) में तेज दर्द की शिकायत के बाद सर्जरी और इलाज के लिए मुंबई रवाना हो गये है. इंडियन प्रीमियर लीग की उनकी फ्रेंचाइजी ने रविवार को ये जानकारी दी.