IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के धवन एक बार फिर केएल राहुल को पछाड़ कर ऑरेंज कैप की सूची में शिखर पर पहुंचे

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के धवन एक बार फिर केएल राहुल को पछाड़ कर ऑरेंज कैप की सूची में शिखर पर पहुंचे : दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की. आज का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में धवन ने मौके का फायदा उठाया और आईपीएल 2021 की ऑरेंज कैप की सूची में नंबर 1 का स्थान हासिल कर लिया.

मैच से पहले धवन को राहुल को पछाड़ने के लिए सिर्फ 23 रनों की जरूरत थी. इसके अलावा धवन ने पृथ्वी शॉ के साथ मिल कर इस मैच में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. इतना ही नहीं उन्होंने खुद आज अर्धशतक जड़ दिया है.

IPL 2021 Orange Cap

POS PLAYER Mat Inns NO Runs HS Avg BF SR 100 50 4s 6s
1 8 8 1 339 92 48.42 258 131.39 0 2 41 6
2 7 7 2 331 91* 66.20 243 136.21 0 4 27 16
3 7 7 2 320 95* 64.00 220 145.45 0 4 29 13
4 8 8 0 308 82 38.50 185 166.48 0 3 37 12
5 7 7 1 277 119 46.16 190 145.78 1 0 26 11

 

धवन दिल्ली कैपिटल्स के सबसे कंसिस्टेंट खिलाड़ी हैं. उनकी 92 और 85 रनों की पारियों से दिल्ली ने सीएसके और पंजाब को हराया था.

Shikhar Dhawan in IPL 2021

Capitals vs KKR 46 29-Apr-2021 Ahmedabad T20
Capitals vs RCB 6 27-Apr-2021 Ahmedabad T20
Capitals vs Sunrisers 28 25-Apr-2021 Chennai T20
Capitals vs Mum Indians 45 20-Apr-2021 Chennai T20
Capitals vs Punjab Kings 92 18-Apr-2021 Mumbai T20
Capitals vs Royals 9 15-Apr-2021 Mumbai T20
Capitals vs Super Kings 85 10-Apr-2021 Mumbai T20

 

 

आईपीएल ऑरेंज कैप के नियम

1- यह पुरस्कार आईपीएल सीजन के सबसे ज्यादा रन-स्कोरर को दिया जाता है।

2- सीजन के दौरान टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज मैदान पर ऑरेंज कैप पहनेगा।

3- टाई होने पर बेहतर स्ट्राइक रेट वाला बल्लेबाज ऑरेंज कैप से सम्मानित किया जाता है।

4- अगर ऑरेंज कैप होल्डर मैदान पर फील्डिंग कर रहा है और विपक्षी बल्लेबाज उससे आगे निकल गया हो, तो पारी के अंत होने तक वह ऑरेंज कैप पहना रहेगा.