मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराया, पोलार्ड ने बनाए नाबाद 87 रन

मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराया, पोलार्ड ने बनाए नाबाद 87 रन;  मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से मात दी।

कीरोन पोलार्ड की 34 गेंद में 87 रन की पारी के दम पर मुंबई ने जीत के लिए मिले 219 रन के लक्ष्य को आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।

Mumbai Indians Innings 219/6 (20 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Quinton de Kock (WK) c & b MM Ali 38 28 4 1 135.71
Rohit Sharma (C) c RD Gaikwad b SN Thakur 35 24 4 1 145.83
Suryakumar Yadav c MS Dhoni b RA Jadeja 3 3 0 0 100.00
Krunal Pandya lbw b SM Curran 32 23 2 2 139.13
Kieron Pollard Not out 87 34 6 8 255.88
Hardik Pandya c F du Plessis b SM Curran 16 7 0 2 228.57
Jimmy Neesham c SN Thakur b SM Curran 0 1 0 0 0.00
Dhawal Kulkarni Not out 0 0 0 0 0.00
Extra 8 (b 0, w 8, nb 0, lb 0)
Total 219/6 (20)
Yet To Bat
BOWLING O M R W ECON
Deepak Chahar 4 0 37 0 9.25
Sam Curran 4 0 34 3 8.50
Lungi Ngidi 4 0 62 0 15.50
Shardul Thakur 4 0 56 1 14.00
Ravindra Jadeja 3 0 29 1 9.67
Moeen Ali 1 0 1 1 1.00
Fall Of Wickets FOW Over
RG Sharma 1-71 7.4
SA Yadav 2-77 8.4
Q de Kock 3-81 9.4
KH Pandya 4-170 16.3
HH Pandya 5-202 18.4
JD Neesham 6-203 18.6

फाफ डुप्लेसिस (50) और मोईन अली (58) की शतकीय साझेदारी के बाद अंबाती रायुडु की नाबाद 72 रन की आतिशी पारी के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शनिवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

रायुडु ने महज 20 गेंद में अपना 20वां अर्धशतक पूरा करने के बाद 27 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और सात छक्के जड़े। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए जडेजा के साथ 102 रन अटूट साझेदारी की जिसमें जड़ेजा का योगदान 22 गेंद में सिर्फ 22 रन का था। चेन्नई की टीम ने 2008 के बाद पहली बार मुंबई के खिलाफ 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने में सफल रही

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फाफ ने 28 गेंद में 50 रन बनाए. मोईन अली ने 36 गेंद में 58 रन की पारी खेली. अंबाती रायडू ने 27 गेंदों में 72 रन की पारी खेली.

जेम्स नीशम मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू कर रहे हैं जिसका मतलब है कि वो इस मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. उनको जयंत यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं दिलचस्प बात ये है कि इस सीजन मुंबई इंडियंस ने अपने सभी विदेशी खिलाड़ियों को 7 मैचों के दौरान खिलाया है.

Chennai Super Kings Innings 218/4 (20 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Ruturaj Gaikwad c HH Pandya b TA Boult 4 4 1 0 100.00
Faf du Plessis c JJ Bumrah b Kieron Pollard 50 28 2 4 178.57
Moeen Ali c Q de Kock b JJ Bumrah 58 36 5 5 161.11
Suresh Raina c KH Pandya b Kieron Pollard 2 4 0 0 50.00
Ambati Rayudu Not out 72 27 4 7 266.67
Ravindra Jadeja Not out 22 22 2 0 100.00
Extra 10 (b 0, w 7, nb 1, lb 2)
Total 218/4 (20)
Yet To Bat MS DhoniSM CurranSN ThakurDL ChaharL Ngidi
BOWLING O M R W ECON
Trent Boult 4 0 42 1 10.50
Dhawal Kulkarni 4 0 48 0 12.00
Jasprit Bumrah 4 0 56 1 14.00
Rahul Chahar 4 0 32 0 8.00
Jimmy Neesham 2 0 26 0 13.00
Kieron Pollard 2 0 12 2 6.00
Fall Of Wickets FOW Over
RD Gaikwad 1-4 0.4
MM Ali 2-112 10.5
F du Plessis 3-116 11.5
SK Raina 4-116 11.6

 

टीमें (प्लेइंग इलेवन):

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (w / c), रवींद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिडी, दीपक चाहर

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, जेम्स नीशम, राहुल चाहर, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट