
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिवान
Published by: कुमार संभव
Updated Sat, 01 May 2021 12:58 PM IST
सार
बता दें कि शहाबुद्दीन कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था।
फाइल फोटो: शहाबुद्दीन
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की शनिवार को दिल्ली के डीडीयू अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई। महानिदेशक (कारा) संदीप गोयल ने बताया कि दिल्ली जेल के कैदी मोहम्मद शहाबुद्दीन की मृत्यु के बारे में डीडीयू अस्पताल से सूचना मिली है। शहाबुद्दीन कोविड-19 से संक्रमित था और 20 अप्रैल को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कारागार अधिकारियों ने बताया कि शहाबुद्दीन को दो-तीन दिन पहले अस्पताल के सघन निगरानी कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था।
Jailed former RJD MP Mohammad Shahabuddin dies of COVID-19 at Delhi hospital: Tihar Jail DG
— Press Trust of India (@PTI_News) May 1, 2021
20 अप्रैल को हुई थी कोरोना संक्रमण की पुष्टि
तिहाड़ जेल प्रशासन को बिहार के बाहुबली और आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के कोरोना संक्रमित होने का पता तब लगा, जब 20 अप्रैल को अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। बीमारी के लक्षणों को देखते हुए कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही शहाबुद्दीन को तुरंत तिहाड़ जेल के चिकित्सकों की निगरानी में दे दिया गया। इसके बाद भी शहाबुद्दीन की हालत नहीं सुधरी और उसे वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा। शुक्रवार से ही शहाबुद्दीन की तबीयत और बिगड़ने लगी। शनिवार को इलाज के दौरान ही शहाबुद्दीन की मौत हो गई।