IPL 2021, MI vs CSK: आज होने वाला है मुंबई और चेन्नई के बीच जबरदस्त मुकाबला, जाने मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2021, MI vs CSK: आज होने वाला है मुंबई और चेन्नई के बीच जबरदस्त मुकाबला, जाने मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल- आज आईपीएल में महामुकाबला होने वाला है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। पिछले सीजन प्ले ऑफ में भी नहीं पहुंच पाई चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं, मुंबई इंडियंस ने पिछले दो मैचों में शानदार जीत दर्ज कर बताया है कि उनको हल्के में लेने की भूल कोई टीम नहीं करे।

14वें सीजन का यह 27वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैदान पर ये दोनों टीमें 7 साल बाद आमने-सामने होंगी। यहां दोनों के बीच एक ही मैच (2013) खेला गया, जिसमें चेन्नई ने मुंबई को 48 रन से हराया था। आईए आपको बताते हैं आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स कौन सी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं।

कैसी होगी आज के मुकाबले के लिए पिच

आज का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। आज की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। इस सीजन यहां अब तक 2 मैच खेले गए, जिसकी चारों पारी में स्कोर 170 से ज्यादा का बना। दोनों बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना चाहेगी। दोनों मैच मुंबई और चेन्नई के ही रहे हैं। चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई ने राजस्थान रॉयल्स को 7-7 विकेट से हराया।

कैसे रहेगा मौसम का हाल

दिल्ली में अब तक जितने भी मैच खेले गए हैं। किसी भी मैच में मौसम ने खलल नहीं डाला है लेकिन शनिवार को ऐसा हो सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरान दिल्ली में बारिश के आसार हैं। मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होना है। शाम को ओस के कारण गेंद पकड़ना खिलाड़ियों के लिए मुश्किल होगा और शायद ये भी एक वजह रही है कि अब तक इस सीजन में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम यहां हारी है।

दिल्ली में तापमान की बात करें तो आज यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है कि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेंटीग्रेड रहने के आसार हैं।