Cryogenic Tanker: क्रायोजेनिक टैंकर क्या हैं और ऑक्सीजन की सप्लाई में किस तरह निभा रहे हैं अहम भूमिका?
Cryogenic tanker for oxygen in hindi – cryogenic oxygen tank kya hota hai कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में कहर मचाया हुआ है। ऑक्सीजन की किल्लत से देश में हाहाकार मचा हुआ है। इस महामारी की वजह से लाखों लोगों की जान जा चुकी है। जिस वजह से लोगों की मौत हो रही है वो है शरीर में ऑक्सीजन की कमी। क्रायोजेनिक टैंकरों के ज़रिये ही ऑक्सीजन की सप्लाई देश के अस्पतालों में की जा रही है। तो चलिए आपको बताते हैं क्रायोजेनिक टैंकर क्या हैं और ऑक्सीजन की सप्लाई में किस तरह निभा रहे हैं अहम भूमिका?
cryogenic tanker for oxygen in hindi – क्रायोजेनिक टैंकर क्या है – cryogenic oxygen tank kya hota hai
देश में कोरोना के मरीजों के हालात बहुत नाज़ुक हैं। देश के लगभग सभी अस्पताल कोरोना मरीजों से भरे पड़े हैं। डॉक्टर्स दिन रात काम कर रहे हैं। सबसे कॉमन प्रॉब्लम ऑक्सीजन की कमी की आ रही है। अस्पताल सिर्फ गंभीर मरीजों को ही अस्पताल में दाखिल कर रहे हैं। दुनिया भर से ऑक्सीजन भारत मंगवाई जा रही है। सरकार ऑक्सीजन की पूर्ती के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। क्रायोजेनिक टैंकरों के ज़रिये दुनिया भर के देशों से ऑक्सीजन भारत मंगवाई जा रही है। देश के बड़े-बड़े उद्योगपति अपने कारखानों में बन रही ऑक्सीजन को भी देश की सेवा के लिए अस्पतालों में क्रायोजेनिक टैंकरों के ज़रिये भेज रहे हैं। क्रायोजेनिक टैंकरों के ज़रिये ही ऑक्सीजन की सप्लाई देश के अस्पतालों में की जा रही है। ये टैंकर भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इन टैंकरों के बिना कोरोना के खिलाफ जंग जीतना लगभग नामुनकिन सा लग रहा है। क्रायोजेनिक टैंकर इस समय पूरे भारत की लाइफलाइन बन गए हैं।
cryogenic tanker for oxygen in hindi – cryogenic oxygen tank kya hota hai
Must Read: कोरोना के इलाज में फायदेमंद है Vitamin-C, जानें कोरोना में विटामिन सी कैसे काम करता है
क्या है क्रायोजेनिक टैंकर और क्या है इसकी खासियत
क्रायोजेनिक शब्द लैटिन भाषा के शब्द क्रायो से लिया गया है। क्रायो का मतलब होता है ठंडा और क्रायोजेनिक का मतलब होता है ठंडा रखने वाला। जिन गैसों को बेहद ठंडे तापमान में रखने की ज़रूरत होती है केवल उन्हीं गैसों को ले जाने के लिए क्रायोजेनिक टैंकर का इस्तेमाल होता है। लिक्विड ऑक्सीजन, लिक्विड हाइड्रोजन, नाइट्रोजन, हीलियम आदि ऐसी गैसें हैं जो क्रायोजेनिक टैंकर में लायी जाती हैं। इन गैसों को टैंकर में बहुत कम तापमान पर रखा जाता है। ऑक्सीजन भी उन्हीं गैसों में से एक है जिनके लिए इन टैंकरों का इस्तेमाल होता है। इस टैंक की खासियत यह है कि इस टैंकर में दो परतें होती हैं। टैंकर की अंदर वाली परत में लिक्विड ऑक्सीजन होती है। टैंकर की अंदर वाली परत को इनर वैसल कहा जाता है। इनर वेसल को सुरक्षित रखने का काम आउटर वेसल करती है जो कार्बन स्टील की बनी होती है। दोनों परतों के बीच निर्वात जैसी स्थिति रखी जाती है जिससे बाहर के वातावरण की गर्मी गैस तक न पहुंच सके और गैस बिलकुल सही कंडीशन में रहे।
cryogenic tanker for oxygen in hindi – oxygen ko kaise maapa jata hai
Must Read: कोरोना के इलाज में फायदेमंद है Vitamin-C, जानें कोरोना में विटामिन सी कैसे काम करता है
इस तरह मापा जाता है ऑक्सीजन को
ये थोड़ी तकनीकी बात है लेकिन जानना ज़रूरी है कि ऑक्सीजन को मापा कैसे जाता है। दरअसल लिक्विड ऑक्सीजन को लीटर में मापा जाता है। गैस के रूप में इसको क्यूबिक मीटर में मापा जाता है। एक टन ऑक्सीजन में 0.7945 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन होती है। ऑक्सीजन को भरने के लिए सिलिंडर भी अलग अलग तरह के होते हैं। पोर्टेबल सिलिंडर 2.7 किलोग्राम, 3.4 किलोग्राम, 4.9 किलोग्राम और 13.5 किलोग्राम क्षमता वाले होते हैं। ऑक्सीजन बहुत जल्दी ख़त्म होती है इसलिए देश भर में ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है।
cryogenic tanker for oxygen in hindi – how liquid oxygen converted into gas in hindi
लिक्विड ऑक्सीजन को गैस में इस तरह बदला जाता है
आपके लिए यह जानना ज़रूरी हो जाता है कि लिक्विड ऑक्सीजन को गैस में कैसे बदला जाता है। इसके लिए वाष्पीकरण की तकनीक का सहारा लिया जाता है। इसके लिए ऑक्सीजन प्लांट में अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल होता है। जैसे ही तापमान को बढ़ाया जाता है वैसे ही लिक्विड ऑक्सीजन गैस के रूप में बदलने लगती है। इसके बाद इसे सिलिंडर में भरने की प्रक्रिया शुरू की जाती है। गैस को सिलिंडर में भरने के लिए प्रेशर तकनीक अपनाई जाती है। छोटे सिलिंडर में कम दबाव तथा बड़े सिलिंडर में अधिक दबाव से गैस भरी जाती है। फिर इन सिलिंडरों को अलग-अलग जगह के लिए रवाना कर दिया जाता है।
Must Read:इन चीज़ों को खाने से शरीर में बढ़ता है ऑक्सीजन का लेवल!
cryogenic tanker for oxygen in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।