आजकल पुरुषों में गंजेपन की प्रॉब्लम काफी देखने को मिल रही है। बालों के झड़ने का मुख्य कारण मानसिक तनाव है। कई लोग भोजन में पोषण युक्त आहार का सेवन कम करते हैं जिससे बालों से जुडी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको बताएंगे कुछ घरेलू नुस्खे जिससे आप अपने बालों को मजबूत बना सकते हैं।
2- 3 चम्मच मेथी के दानों को रात को भिगोएं और सुबह उन का पेस्ट बनाकर बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं। 20-25 बाद बालों को गुनगुने पानी से धोएं।
अपनी स्कैल्प की हमेशा कोल्ड प्रैस्सड कैस्टर औयल से मसाज करें, इससे बालों की थिकनैस बढ़ती है और बालों का झड़ना बंद हो जाता है।
अंडे की सफेदी और दही के मिश्रण से पैक बना कर बालों पर लगाएं। कुछ समय बाद बालों को गुनगुने पानी से धोलें ।इस से बालों को प्रोटीन मिलेगा जिससे आपके बाल मजबूत बनते है।
यह भी पढ़ें:-