आप का सन्देश समाचारपत्र के पत्रकार एवं छायाकार का कोरोना के चलते हिसार में निधन

चंडीगढ़, हिसार: आज हिसार के एक निजी हस्पताल में समाजसेवी, आप का सन्देश के संवाददाता एवम छायाकार श्री धारा सिंह कालिया का निधन हो गया । वे पिछले 11 वर्षों से हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त थे। श्री धारा सिंह कालिया कई दिनों से बीमार चल रहे थे और वो कोरोना से पीड़ित थे। श्री कालिया बहुत ही अच्छे लेखक थे और बहुत ही मिलनसार एवम मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी थे।वे एक अच्छे शिक्षाविद थे।

आप का सन्देश परिवार की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और पीड़ित परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

हरियाणा प्रेस क्लब ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक सफल पत्रकार एवं छायाकार बताया।

Leave a Reply