IPL 2021 में अब तक इन खिलाड़ियों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा अर्धशतक, दूसरे स्थान पर हैं धवन

IPL 2021 में अब तक इन खिलाड़ियों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा अर्धशतक, दूसरे स्थान पर हैं धवन : इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 22 मैच खेले जा चुके हैं. अब तक ये सीजन बेहद रोमांचक रहा. सभी टीमों ने अपने कम से कम पांच मैच खेल लिए हैं. अंकतालिका की बात करें तो सभी चौंकाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) नंबर-1 पर है. उन्होंने छह मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने पांच में जीत और एक में हार का सामना किया है. दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स हैं. उन्होंने पांच मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने चार जीते और एक हारा है. इसी तरह तीसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स, चौथे पर मुंबई इंडियंस, पांचवें पर कोलकाता नाइट राइडर्स, छठे पर पंजाब किंग्स, सातवें पर राजस्थान रॉयल्स और आखिरी स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद है.

वहीं, पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की होड़ भी जबरदस्त है. पर्पल कैप 17 विकेट के साथ हर्षल पटेल के पास है और 265 रनों के साथ शिखर धवन के सिर पर ऑरेंज कैप है.

गौरतलब है कि इस सीजन कई खिलाड़ियों ने कई धमाकेदार पारियां खेलीं. इस सीजन अब तक कुल 25 खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़ा है, आइए देखते हैं अब तक खेले गए मुकाबलों में कौन से वो शीर्ष पांच खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़े हैं-

1) केएल राहुल

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल 2021 के छह मैच खेले हैं जिसमें से वे सिर्फ दो ही जीत सके हैं. वे अपनी टीम के टॉप स्कोरर हैं और ऑरेंज कैप दी रेस में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अब तक कुल 240 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है. 91 रन उनके अब तक के हाइएस्ट रन थे. उन्होंने आईपीएल 2021 में अब तक 11 छक्के लगाए हैं.

IPL 2021: PBKS skipper KL Rahul says, 'Anil Kumble and I had a long chat about batting second' after 9 wickets win over MI

2) शिखर धवन

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अब तक के हाइएस्टर स्कोरर भी हैं और उनके पास ऑरेंज कैप है. उन्होंने अब तक छह मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 265 रन बनाए हैं. 92 रनों की पारी उनकी इस सीजन अब तक की बेस्ट पारी थी. उन्होंने अब तक दो पचासे जडे़ हैं.

IPL 2021: Confidence level will go high after beating MI, says Shikhar Dhawan

3) ग्लेन मैक्सवेल

आरसीबी के लिए छह मैच खेल चुके और कमाल के फॉर्म में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक इस सीजन में 223 रन बनाए हैं. उनका हाइएस्ट स्कोर 78 रनों का था. उन्होंने इस सीजन दो अर्धशतक जड़े हैं और 10 छक्के भी लगाए हैं.

RCB vs KKR in IPL 2021: Glenn Maxwell rescues RCB with heroic innings, scores quickfire 50 after Virat Kohli's failure

4) फाफ डु प्लेसिस

सीएसके के सलामी बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी फाफ डु प्लेसिस अपने जबरदस्त फॉर्म में हैं. वे फिलहाल सीएसके के हाइएस्ट स्कोरर भी हैं. उन्होंने पांच मैचों में 214 रन बनाए हैं जिसमें 95 रनों की नाबाद पारी उनकी बेस्ट पारी थी. उन्होंने इस सीजन अब तक दो अर्धशतक जड़े हैं.

Faf du Plessis Test Record, ODI Record, T20 Record, IPL Record, salary, Rankings, News, Career, Age, Rankings Chennai Super Kings, IPL 2021

5) जॉनी बेयरस्टो

सनराइडर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो खतरनाक फॉर्म में हैं. उन्होंने पांच मुकाबलों में कुल 211 रन बनाए हैं. भले ही टीम अंकतालिका पर आखिरी स्थान पर हो लेकिन वे टीम के टॉप स्कोरर हैं. उनका हाइएस्ट स्कोर 63 रन रहा है. उन्होंने अब तक दो अर्धशतक भी जड़ दिए हैं और इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा छक्के भी उन्होंने ही लगाए हैं. उन्होंने अब तक 14 छक्के जड़े हैं.

IPL 2021: Will take confidence from white-ball leg into IPL, says Jonny Bairstow