IPL 2021: कोरोना के बीच आईपीएल को लेकर बोले Michael Vaughan, बुरे दौर में खुशियां लाती है लीग

IPL 2021-कोरोना के बीच आईपीएल को लेकर बोले Michael Vaughan, बुरे दौर में खुशियां लाती है लीग: भारत में चल रहे आईपीएल 2021 के आयोजन को होना चाहिए या नहीं, इस पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया है. दरअसल भारत में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है, हॉस्पिटल्स में बेड और ऑक्सीजन की भारी कमी है और ऐसे में देश में आईपीएल जैसे बड़े आयोजन को कराना सही है या नहीं, इस पर भारतीयों के साथ विदेशी भी अपनी राय रख रहे हैं. कोरोना के बीच हो रहे आईपीएल 2021 के आयोजन को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर माइकल वॉगन (Michael Vaughan) ने अपनी राय रखी है.

कोरोना के बीच आईपीएल आयोजन के समर्थन में माइकल वॉगन

माइकल वॉगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, मुझे लगता है कि आईपीएल आयोजन को जारी रखना चाहिए, यह हर शाम इस बुरे दौर (कोरोनाकाल) में करोड़ों लोगों के लिए खुशियां लेकर आता है. पर ये समझना मुश्किल है कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के प्लेयर्स ने साउथ अफ्रीका में होने वाले मैचों से हटने का निर्णय लिया था, और अभी तक दोनों टीमों के प्लेयर्स को भारत में खेलने की अनुमति मिल रही है.

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर के ट्वीट पर कई लोगों ने अलग अलग प्रतिक्रिया दी, कई यूजर्स ने लिखा कि जब भारत में लोग मर रहे हैं तो कैसे कोई आईपीएल मैचों को देखकर खुश हो सकता है. एक यूजर ने लिखा, जिंदगी आईपीएल से ज्यादा महत्वपूर्ण है, भारत में कोरोना की जो स्थिति बनी हुई है, उसको देखते हुए फिलहाल आईपीएल मैचों को रोक देना चाहिए.

इससे पहले भारत में बढ़ते कोरोनावायरस के कारण एंड्रू टाई, केन रिचर्डसन और एडाम जाम्पा ने लीग से हटने का फैसला लिया था, वहीं परिवार में कोरोना संक्रमण के चलते भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी बायो बबल से हटकर घर लौट गए थे.

हालांकि बीसीसीआई ने आईपीएल मैचों को जारी रखने का फैसला लिया है, और टीम के बायो बबल को और सख्त कर दिया है. अब हर 2 दिन में प्लेयर्स की कोरोना जांच की जाएगी, वहीं 1 मई से प्लेयर्स को वैक्सीनेट भी किया जाएगा.