IPL 2021-कोरोना के बीच आईपीएल को लेकर बोले Michael Vaughan, बुरे दौर में खुशियां लाती है लीग: भारत में चल रहे आईपीएल 2021 के आयोजन को होना चाहिए या नहीं, इस पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया है. दरअसल भारत में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है, हॉस्पिटल्स में बेड और ऑक्सीजन की भारी कमी है और ऐसे में देश में आईपीएल जैसे बड़े आयोजन को कराना सही है या नहीं, इस पर भारतीयों के साथ विदेशी भी अपनी राय रख रहे हैं. कोरोना के बीच हो रहे आईपीएल 2021 के आयोजन को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर माइकल वॉगन (Michael Vaughan) ने अपनी राय रखी है.
कोरोना के बीच आईपीएल आयोजन के समर्थन में माइकल वॉगन
माइकल वॉगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, मुझे लगता है कि आईपीएल आयोजन को जारी रखना चाहिए, यह हर शाम इस बुरे दौर (कोरोनाकाल) में करोड़ों लोगों के लिए खुशियां लेकर आता है. पर ये समझना मुश्किल है कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के प्लेयर्स ने साउथ अफ्रीका में होने वाले मैचों से हटने का निर्णय लिया था, और अभी तक दोनों टीमों के प्लेयर्स को भारत में खेलने की अनुमति मिल रही है.
I think the IPL should carry on .. The joy it will be bringing billions in these awful times every evening is important .. but I do find it tough to think back how England & Aussie pulled out of games in SA,yet both countries players are allowed to play in India !!! #IPL2021
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) April 27, 2021
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर के ट्वीट पर कई लोगों ने अलग अलग प्रतिक्रिया दी, कई यूजर्स ने लिखा कि जब भारत में लोग मर रहे हैं तो कैसे कोई आईपीएल मैचों को देखकर खुश हो सकता है. एक यूजर ने लिखा, जिंदगी आईपीएल से ज्यादा महत्वपूर्ण है, भारत में कोरोना की जो स्थिति बनी हुई है, उसको देखते हुए फिलहाल आईपीएल मैचों को रोक देना चाहिए.
How can a person be joyful or cheer for its team when someone in the house besides is crying over the death of loved ones. If a person can’t empathise or comfort the neighbour but cheering for his team, it would be called Selfishness at its peak. #IPL2021
— Yasir (@SYasirAliShah) April 27, 2021
इससे पहले भारत में बढ़ते कोरोनावायरस के कारण एंड्रू टाई, केन रिचर्डसन और एडाम जाम्पा ने लीग से हटने का फैसला लिया था, वहीं परिवार में कोरोना संक्रमण के चलते भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी बायो बबल से हटकर घर लौट गए थे.
हालांकि बीसीसीआई ने आईपीएल मैचों को जारी रखने का फैसला लिया है, और टीम के बायो बबल को और सख्त कर दिया है. अब हर 2 दिन में प्लेयर्स की कोरोना जांच की जाएगी, वहीं 1 मई से प्लेयर्स को वैक्सीनेट भी किया जाएगा.