IPL 2021 में अब तक सिर्फ 2 खिलाड़ियों ने जड़ा हैं शतक, एक भी विदेशी शामिल नहीं : इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 22 मैच खेले जा चुके हैं. अब तक ये सीजन बेहद रोमांचक रहा. सभी टीमों ने अपने कम से कम पांच मैच खेल लिए हैं. अंकतालिका की बात करें तो सभी चौंकाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) नंबर-1 पर है.
उन्होंने छह मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने पांच में जीत और एक में हार का सामना किया है. दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स हैं. उन्होंने पांच मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने चार जीते और एक हारा है. इसी तरह तीसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स, चौथे पर मुंबई इंडियंस, पांचवें पर कोलकाता नाइट राइडर्स, छठे पर पंजाब किंग्स, सातवें पर राजस्थान रॉयल्स और आखिरी स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद है.
वहीं, पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की होड़ भी जबरदस्त है. पर्पल कैप 17 विकेट के साथ हर्षल पटेल के पास है और 265 रनों के साथ शिखर धवन के सिर पर ऑरेंज कैप है.
गौरतलब है कि इस सीजन कई खिलाड़ियों ने कई धमाकेदार पारियां खेलीं. इस सीजन अब तक सिर्फ दो बार ही शतक जड़ते हुए मैदान में देखा गया है. दोनों ही शतक भारतीय खिलाड़ियों ने जड़े हैं.
1) देवदत्त पडिक्कल- राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हाल ही में खेला गया मैच बैंगलोर ने 10 विकेट से जीत लिया था. उस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच देवदत्त पडिकल्ल रहे थे. उन्होंने 52 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके और छह छक्के जड़े थे. ये उनके आईपीएल करियर का पहला शतक था.
2) संजू सैमसन- राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ सीजन के अपने पहले ही मैच में शतक जड़ दिया था. उन्होंने 63 गेंदों का सामना कर 119 रन बनाए थे. इस पारीमें संजू ने 12 चौके और सात छक्के जड़े थे और सीजन के पहले खिलाड़ी बने थे जिन्होंने शतक जड़ा.