भूकंप : देर रात असम में फिर हिली धरती, छह बार महसूस किए गए झटके

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 29 Apr 2021 03:27 AM IST

सार

असम के सोनितपुर में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रात 12 बजे के बाद एक के बाद एक छह बार भूकंप झटके महसूस किए गए।

भूकंप की तीव्रता को कैसे मापा जाता है?
– फोटो : AMAR UJALA

ख़बर सुनें

विस्तार

असम के सोनितपुर में देर रात फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रात 12 बजे के बाद एक के बाद एक छह बार भूकंप झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6, 2.7, 2.3 और 2.7 रही।  यहां रात 12:24 बजे, 1:10 बजे, 120 बजे, 1:41 बजे, 1:52 और 2:38 बजे भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की है।

विज्ञापन

 

सुबह भी आए झटके 
असम के गुवाहाटी में बुधवार (28 अप्रैल) सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। तेजपुर और सोनितपुर में भी भूकंप के झटके आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मैग्निट्यूड मापी गई। इस दौरान दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए और अफरातफरी मच गई। 

गुवाहाटी समेत कई इलाकों में लगे झटके

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी से मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह 7:51 बजे महसूस किए गए। इस दौरान सोनितपुर में 6.4 मैग्निट्यूड तीव्रता दर्ज की गई। गुवाहाटी और तेजपुर में भी भूकंप के तेज झटके लगे। भूकंप आने की जानकारी मिलते ही लोगों में दहशत फैल गई। वे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं, काफी देर तक अफरातफरी मची रही।

कई जगह ढही दीवार, भारी नुकसान

भूकंप के तेज झटकों की वजह से कई इलाकों में दीवारें ढह गईं। वहीं, कई जगह पेड़ भी धराशायी हो गए। भूकंप के कारण काफी नुकसान होने की जानकारी भी मिली। इसके अलावा उत्तर बंगाल और बिहार के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके लगने की जानकारी मिली।

 

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *