CSk vs SRH in IPL 2021: फाफ डु प्लेसिस ने मनीष पांडे को आउट करने के लिए लिया ‘कैच ऑफ द टूर्नामेंट’, देखिए वीडियो

CSk vs SRH in IPL 2021: फाफ डु प्लेसिस ने मनीष पांडे को आउट करने के लिए लिया कैच ऑफ द टूर्नामेंट, देखिए वीडियो- हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक शानदार पारी खेली. इस पारी को खत्म करने के लिए फाफ ने इस टूर्नामेंट का सबसे शानदार कैच पकड़ा. मनीष पांडे ने 46 गेंदों में 61 रन की दमदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. फाफ द्वारा लिए गए इस कैच को ‘कैच ऑफ द टूर्नामेंट’ बताया जा रहा है.

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे आईपीएल में 150 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने ये उपलब्धि आईपीएल 2021 के 23वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हासिल की है.

हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे इंडियन प्रीमियर लीग में अपना 150 वां मैच खेल रहे हैं. उन्होंने बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एमएस धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए ये मील का पत्थर हासिल किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 149 मैचों में 30+ के औसत से 3,369 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 19 अर्द्धशतक हैं. वह पिछले कुछ वर्षों में SRH के लिए एक महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं.

मनीष पांडे को लीग में 100 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ 1 छक्के की जरूरत है. उन्होंने आईपीएल में 295 चौके भी लगाए हैं. IPL 2021 में अब तक मनीष पांडे ने 4 मैचों में 101 रन बनाए हैं.

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2021 के 23वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में लुंगी और मोईन अली की वापसी हुई है. ब्रावो और ताहिर को आराम दिया गया है. हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा और विराट सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. उनकी जगह संदीप और मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है.