IPL 2021: भारतीय बल्लेबाज जमकर लगा रहे हैं चौके, टॉप 5 में सिर्फ 1 विदेशी शामिल: आईपीएल में 20 से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं, सभी टीमों के स्टार बल्लेबाज अपनी लय पकड़ चुके हैं. क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, एमएस धोनी, एबी डिवीलयर्स, विराट कोहली जैसे धाकड़ बल्लेबाज लीग में अपना जलवा बिखेरने तो युवा बल्लेबाज अपना हुनर दिखाने के लिए जी जान लगा रहे हैं. आईपीएल में अबतक खेले गए मैचों के आधार पर सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले प्लेयर्स की बात करें तो, इसमें भारतीय प्लेयर्स का डंका बज रहा है. सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में सिर्फ 2 विदेशी प्लेयर्स, जबकि इसमें 8 भारतीय प्लेयर्स शामिल है.
Most Boundaries In IPL 2021 – टॉप 10 बल्लेबाज
01 शिखर धवन: आईपीएल 2021 में 22वें मैच के बाद तक शिखर धवन सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज है, उन्होंने अब तक 6 मैचों में कुल 33 चौके लगाए हैं.
02 पृथ्वी शॉ: आईपीएल में सबसे ज्यादा चौकों के मामले में शिखर धवन के बाद पृथ्वी शॉ का नाम है, दोनों दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर ओपनर खेलते हैं. पृथ्वी शॉ ने 6 मैचों में 23 चौके लगाए हैं.
03 देवदत्त पडिकल: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर देवदत्त पडिकल सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर है, उन्होंने 5 मैचों में 22 चौके लगाए हैं.
04 रिषभ पंत: दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे विकेट कीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने 6 मैचों में 22 चौके लगाए हैं, वह चौथे नंबर पर है. और सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में बतौर कप्तान पहले नंबर पर है.
05 ग्लेंन मैक्सवेल: पहली बार आरसीबी के लिए खेल रहे ग्लेंन मैक्सवेल सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में पहले विदेशी प्लेयर हैं, उन्होंने अब तक 6 मैचों में 21 चौके लगाए हैं.
06 फाफ डुप्लेसिस: मैच – 5 , चौके – 21
07 लोकेश राहुल: मैच – 6 , चौके – 20
08 नितीश राणा: मैच – 6 , चौके – 20
09 राहुल त्रिपाठी: मैच – 6 , चौके – 19
10 सूर्यकुमार यादव: मैच – 5 , चौके – 19