एक बार पप्पू चोरी के लिए एक घर में घुसा ,
खट -पट की आवाज़ सुनकर कमरे में लेटी लड़की की आँख खुल गयी ,
सुन्दर लड़की ने पप्पू से कहा – सुनिए ,
पप्पू लड़की के पास गया ,,
लड़की ने संदूक की चाबी पप्पू को देते हुए कहा –
सारा माल इस संदूक में है ये लो चाबी और ले जाओ ,
लेकिन जाने से पहले मेरी दुःख भरी कहानी सुनते जाओ ,
पप्पू -चलो माल तो मिल गया , कहानी सुनने में क्या जाता है ,,
लड़की – कल मेरे पति की मौत हो गयी मैं अकेली रह गयी ,
लड़की जोर से चिल्लाई – हाय रिजवान , हाय रिजवान तुम मुझे छोड़ कर कैसे चले गए ,
बगल के कमरे में लेटे लड़की के पति की आँख खुल गयी ,
पप्पू को कुछ समझ नहीं आया ,
अचानक पीछे से रिजवान पहलवान कमरे में दाखिल हुआ ,
और पप्पू को गर्दन पकड़ के उठाया ,
और इतना पटका ,इतना पटका ,इतना पटका ,
पप्पू – साला चोरी करूँगा , पर जिंदगी में कभी कहानी नहीं सुनूँगा
😜😂😘😍😂😂💋😂😂😜😂😂😜😂😘
पप्पू जंगल में जा रहा था
तभी एक सांप ने पैर पे काट लिया
पप्पू (टांग आगे करके ) –
ले काट ले जितना काटना है
सांप ने फिर तीन चार बार काटा
सांप (थककर) – अबे तू इंसान है या भूत..
पप्पू – हूँ तो मैं इंसान ही
लेकिन बेटा मेरा ये वाला पैर नकली है