IPL 2021: 23वें मैच के बाद Points Table, ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन पहुंचा टॉप पर, देखिए लिस्ट

IPL 2021: 23वें मैच के बाद Points Table, ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन पहुंचा टॉप पर, देखिए लिस्ट- आईपीएल का 14वां सीजन बहुत ही रोमांचक हो रहा है. इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया है. जारी सीजन में कई युवा भारतीय खिलाड़ियों ने भी मैदान पर अपने जलवे बिखेरे हैं. सलामी बल्लेबाजों रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से चेन्नई सुपरकिंग्स इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर लगातार पांचवीं जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को एक रन से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया था. मंगलवार को RCB की टीम अंकतालिका में पांच मैच जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई थी.

IPL 2021 POINTS TABLE

विराट कोहली की रॉयल चैलजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के 14वें सीजन में अपने 6 मैच खेले हैं और वे एक में हारी है जिसके बाद वे नंबर-2 पर पहुंच गई. गत विजेता मुंबई इंडियंस की टीम 5 मैचों में 2 दो मैच जीतकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम 4 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है.

 

IPL 2021 Teams Points Table

No. Teams Played Won Lost N/R Points NRR
1 Chennai Super Kings 6 5 1 0 10 +1.475
2 Royal Challengers Bangalore 6 5 1 0 10 +0.089
3 Delhi Capitals 5 4 1 0 8 +0.269
4 Mumbai Indians 5 2 3 0 4 -0.032
5 Kolkata Knight Riders 6 2 4 0 4 -0.305
6 Punjab Kings 6 2 4 0 4 -0.608
7 Rajasthan Royals 5 2 3 0 4 -0.681
8 Sunrisers Hyderabad 5 1 4 0 2 -0.180

 

IPL 2021 ORANGE CAP

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस इस लिस्ट में शीर्ष पर पहुंच गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपना शानदार फॉर्म जारी रखे हुए हैं. उन्होंने फिलहाल 265 रन बनाए हैं. वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.

इस मामले में आज केएल राहुल दूसरे नंबर पर हैं. वे धवन से अब 38 रन पीछे हैं. उन्होंने मुंबई के खिलाफ पचासा जड़ा जो उनके आईपीएल करियर का 24वां अर्धशतक था. राहुल त्रिपाठी ने 41 रन की पारी खेलकर ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड के टॉप-10 में जगह बनाई. डिविलियर्स ने आज टॉप-6 में जगह बनाई.

आईपीएल 2021 ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड

IPL 2021 Orange Cap LeaderBoard

No. Player M Ins NO Runs HS Avg BF SR 100/50 4s/6s
1 Faf du Plessis 6 6 2 270 95* 67.50 192 140.62 0/3 27/9
2 Shikhar Dhawan 6 6 0 265 92 44.16 189 140.21 0/2 33/5
3 KL Rahul 6 6 1 240 91 48.00 186 129.03 0/3 20/11
4 Glenn Maxwell 6 5 0 223 78 44.60 153 145.75 0/2 21/10
5 Jonny Bairstow 6 6 1 218 63* 43.60 154 141.55 0/2 16/14

 

आईपीएल ऑरेंज कैप के नियम

1- यह पुरस्कार आईपीएल सीजन के सबसे ज्यादा रन-स्कोरर को दिया जाता है।

2- सीजन के दौरान टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज मैदान पर ऑरेंज कैप पहनेगा।

3- टाई होने पर बेहतर स्ट्राइक रेट वाला बल्लेबाज ऑरेंज कैप से सम्मानित किया जाता है।

4- अगर ऑरेंज कैप होल्डर मैदान पर फील्डिंग कर रहा है और विपक्षी बल्लेबाज उससे आगे निकल गया हो, तो पारी के अंत होने तक वह ऑरेंज कैप पहना रहेगा.

IPL 2021 PURPLE CAP

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं. उन्होंने इस सीजन RCB के लिए 5 मैचों में 15 विकेट झटके हैं. पटेल ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 3 विकेट लिए. दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान 12 विकेट लेकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

IPL 2021 Most wickets

 

No. Player M Ins Ovs Runs Wkts BBI Avg Econ SR 4w/5w
1 Harshal Patel 5 6 24 204 17 5/27 12.00 8.50 8.47 0/1
2 Avesh Khan 6 6 22 161 12 3/32 13.41 7.31 11.00 0/0
3 Rahul Chahar 5 5 20 137 9 4/27 15.22 6.85 13.33 1/0
4 Chris Morris 5 5 18 162 9 4/23 18.00 9.00 12.00 1/0
5 Deepak Chahar 5 5 17 135 8 4/13 16.87 7.94 12.75 2/0

 

आईपीएल पर्पल कैप के नियम

ये पुरस्कार आईपीएल के जारी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दिया जाता है.
जारी सीजन के दौरान टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज मैदान में पर्पल कैप पहने दिखेगा.
अगर दो या उससे अधिक गेंदबाजों के विकेट की संख्या सामान है तो बेहतर इकॉनमी के आधार पर पर्पल कैप दिया जाता है.