संता 20 साल बाद जेल से छुटा
संता – जानेमन मैं आ गया कहाँ हो
बीवी पौंछा लगाते हुए – कहाँ थे इतनी देर से
बाहर घूमते रहते हो ?
संता – जेल से आया मेरी जान
बीवी – लेकिन तुम्हारी रिहाई तो 2 घंटे पहले हो गयी थी
बीवी – अब कहाँ जा रहे हो ?
संता – वापस जेल
😍😂😂💋😂😂😜😂😂😜😂😘
संता को बुरी तरह दस्त लग गए
संता – क्या करूँ ऐसी तैसी हो गयी है
बीवी – आजवाइन ले लो ना आज
संता – ठीक है तू कहती है तो ले लेता हूँ
रात को संता दारू पी के आया
बीवी – कमबख्त ये क्या हाल बना लिया
संता – तू मुझे बरबाद करके रहेगी,
सुबह तो खुद बोल रही थी कि –
“आज वाइन ले लो
😘😍😂😂💋😂😂😜😂😂😜😂😘
लड़की ने होटल में फोन किया
वेटर – मैडम आपको क्या मंगाना है ?
लड़की खुश होकर – एक बर्गर, एक कोकाकोला
वेटर – मैडम और भी कुछ चाहिए
लड़की शरारत करते हुए –एक बॉयफ्रेंड मिल सकता है
वेटर बेहोश