मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:भारत को जल्द मिल सकती है 72% इफेक्टिव नई वैक्सीन, कोरोना पर अब सरकार भी बेबस, सेना ने कसी कमर

  • Hindi News
  • National
  • Narendra Modi Joe Biden | Dainik Bhaskar News Headlines; PM Narendra Modi Telephone Conversation With US President, Covid Vaccine Johnson And Johnson

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

2 घंटे पहले

नमस्कार!
कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर कब कम होना शुरू होगा? सबके मन में यही सवाल है, क्योंकि ऑक्सीजन, बेड और वैक्सीन को लेकर अभी भी देश जूझ रहा है। इस बीच खबरें अच्छी भी हैं और बुरी भी। चलिए शुरू करते हैं, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ और पढ़ते हैं, जरूरी खबरें…

सबसे पहले देखते हैं मार्केट क्या कह रहा है..

  • BSE का मार्केट कैप 204.15 लाख करोड़ रुपए रहा, एक्सचेंज पर करीब 58% कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही
  • 3,209 कंपनियों क शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,867 कंपनियों के शेयर बढ़े और 1,132 कंपनियों के शेयर गिरे

आज इन इवेंट्स पर रहेगी नजर…

  • कुंभ मेले का आखिरी शाही स्नान होगा। इसमें बैरागी संत स्नान करेंगे। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर इसे औपचारिक ही रखा गया है।
  • कोरोना मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट ने केंद्र सरकार से ऑक्सीजन सप्लाई और दूसरी चीजों पर नेशनल प्लान मांगा है।

देश-विदेश
जल्द मिलेगा नया टीका, अमेरिका से रास्ता साफ

अमेरिका ने जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन पर लगाई रोक को हटा लिया है। दरअसल, खून के थक्के जमने की वजह से अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका में इसके इस्तेमाल को रोक दिया गया था। उम्मीद है कि मई अंत तक यह वैक्सीन भारत में उपलब्ध हो सकती है। अमेरिका में इस वैक्सीन की इफेक्टिवनेस 72% तक रही है।

US प्रेसिडेंट बाइडेन और PM मोदी में कोरोना पर हुई बात
भारत में कोरोना से बिगड़ते हालात पर विश्व की महाशक्तियां भारत के साथ खड़ी हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच सोमवार को फोन पर बातचीत हुई। इसके बाद मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि हमने वैक्सीन के रॉ मटीरियल और दवाओं की सप्लाई चेन को कारगर बनाने पर चर्चा की। इससे कुछ देर पहले जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदो सुगा ने भी मोदी से फोन पर चर्चा की।

केंद्र ने सीरम और भारत बायोटेक से कहा- वैक्सीन के रेट कम करो
राहत देने वाली दूसरी खबर भी वैक्सीन से जुड़ी है। केंद्र ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से कोवीशील्ड और कोवैक्सिन के दाम कम करने को कहा है। 1 मई से सभी वयस्कों को वैक्सीन लगाने से पहले अगर ये फैसला ले लिया जाता है, तो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक किफायती दामों में वैक्सीन लगाई जा सकेगी। तीसरे और सबसे अहम चरण में वैक्सीन प्रोड्यूसर 50% डोज केंद्र को देंगे। बाकी 50% डोज राज्यों और ओपन मार्केट में दी जा सकेंगी। अभी राज्यों को कोवीशील्ड 400 रुपए और निजी अस्पतालों को 600 रु. में दी जाएगी। इसी तरह कोवैक्सीन राज्य सरकारों को 600 रु. और प्राइवेट अस्पतालों को 1200 रु. में दी जाएगी।

IPL में KKR की लगातार 4 हार के बाद पहली जीत
IPL-2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने लगातार 4 हार के बाद पहली जीत दर्ज की। सीजन के 21वें मैच में उसने पंजाब किंग्स (PBKS) को 5 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 9 विकेट गंवाकर 123 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता टीम ने 5 विकेट गंवाकर 16.4 ओवर में ही 126 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। राहुल त्रिपाठी ने 32 बॉल पर 41 और कप्तान ओएन मोर्गन ने 40 बॉल पर 47 रन की पारी खेली।

केंद्र पर लगे आरोपों का BJP ने दिया जवाब
झारखंड, पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह वैक्सीनेशन ड्राइव में राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इन आरोपों का जवाब देने कोई मंत्री नहीं, बल्कि BJP सामने आई। प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को कहा कि केंद्र और राज्यों को अलग-अलग देखने की छोटी राजनीति नहीं करनी चाहिए। जो केंद्र का है, वो राज्यों का भी है। राज्यों ने कहा था कि मैन्युफैक्चरर्स से वैक्सीन स्टॉक केंद्र ने हाईजैक कर लिया है। दाम को लेकर भी राज्यों ने आपत्ति जाहिर की थी।

बेबस सरकार की अपील- घर में भी मास्क पहनें, मेहमान न बुलाएं
नीति आयोग के मेंबर डॉ. वीके पॉल ने सोमवार को कहा- अब वक्त आ गया है, जब हमें घर के अंदर परिवार के साथ रहते हुए भी मास्क पहनना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि मेहमानों को घर पर न बुलाएं। उन्होंने कहा कि डर न फैलाएं, इससे हालात सुधरने की बजाए और बिगड़ सकते हैं। उन्होंने एक रिसर्च का हवाला दिया- अगर कोई संक्रमित फिजिकल डिस्टेंसिंग न अपनाए तो वह 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है।

सेना रिटायर्ड मेडिकल स्टाफ को वापस बुलाएगी
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ( CDS) जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महामारी से निपटने के लिए सेना की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंडियन एयरफोर्स ऑक्सीजन सप्लाई में मदद कर रही है। सेना के अस्पतालों में आम लोगों के इलाज का इंतजाम किया है। बीते दो साल में रिटायर हुए मेडिकल कर्मचारियों को वापस बुलाया जा है। इनकी ड्यूटी कोविड सेंटर्स में लगेगी।

कोरोना के बीच रैलियों पर हाई कोर्ट की चुनाव आयोग को फटकार
मद्रास हाईकोर्ट ने सोमवार को कह दिया कि कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है। उन्होंने आयोग को चेतावनी दी कि 2 मई को काउंटिंग के दिन के लिए कोविड प्रोटोकॉल बनाए जाएं और उनका पालन हो। ऐसा नहीं हुआ तो हम काउंटिंग शेड्यूल को रोकने पर मजबूर हो जाएंगे। HC ने चुनाव आयोग से कहा- जब रैलियां हो रही थीं, तब आप दूसरे ग्रह पर थे क्या? बिना सोशल डिस्टेंसिंग के चुनावी रैलियां होती रहीं। आज के हालात के लिए आपकी संस्था जिम्मेदार है। आपके अफसरों पर तो हत्या का मुकदमा चलना चाहिए।

दिल्ली हाईकोर्ट में ऑक्सीजन सप्लाई पर सुनवाई
ऑक्सीजन प्रोड्यूसर आइनॉक्स ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट से कहा कि हम देशभर के 800 से ज्यादा अस्पतालों में सप्लाई कर रहे हैं, लेकिन केवल उन्हीं अस्पतालों को शिकायत है, जो दिल्ली में हैं। दिल्ली और केंद्र सरकार की तरफ से हमें जो ऑर्डर मिल रहे हैं, वो भी हैरानी में डाल रहे हैं। दिल्ली ने 125 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई करने के लिए कहा, तो केंद्र ने 80 मीट्रिक टन सप्लाई की बात कही। हम क्या करें?

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने PM केयर्स फंड में 38 लाख रु. दान किए
ऑस्ट्रेलियाई उप-कप्तान और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से खेलने वाले तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कोरोना से जंग के लिए PM केयर्स फंड में 50 हजार डॉलर (करीब 38 लाख रुपए) डोनेट किए हैं। उन्होंने यह पैसे भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई दुरुस्त करने के लिए दिए हैं। कमिंस ने कहा- भारत से मैं बेहद प्यार करता हूं। यहां के लोगों को कोरोना की वजह से काफी कुछ सहना पड़ रहा है, इससे मुझे कष्ट होता है।

पॉजिटिव खबर
ऐप पर ऑक्सीजन सप्लाई की जानकारी; 5 दिन में दो लाख यूजर जुड़े

देश में ऑक्सीजन की कमी के बीच हैदराबाद के कुछ युवाओं ने Hydcovidresources.com के नाम से ऐप लॉन्च की। इस पर ऑक्सीजन, रेमडेसिविर, अस्पताल और एम्बुलेंस से लेकर डॉक्टर तक की जानकारी मिल जाती है। जानकारी हैदराबाद की ही रहती है, लेकिन इस ऐप से 5 दिन में 2 लाख से ज्यादा यूजर जुड़ चुके हैं।
पूरी खबर पढ़ें…

भास्कर एक्सप्लेनर
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से घर में दें मरीजों को ऑक्सीजन

कोरोना की दूसरी लहर के बीच एक नाम सुनने में ज्यादा आ रहा है… ऑक्सीजन कंसंट्रेटर। एक्सपर्ट कह रहे हैं कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोनावायरस मरीजों के लिए ये बेहद फायदेमंद है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हमारे आसपास हवा में मौजूद गैसों में से ऑक्सीजन को अलग करता है।
पूरी खबर पढ़ें…

सुर्खियों में और क्या है

  • सरकार ने बंदरगाहों से सोमवार को कहा है कि ऑक्सीजन लाने वाले जहाजों से चार्ज न लें। ये छूट 3 महीने तक रहेगी।
  • विदेशी मीडिया ने कोरोना से भारत में बदतर हो रहे हालातों का जिम्मेदार मोदी सरकार को ठहराया है। ब्रिटेन के अखबार ‘द गार्जियन’ ने लिखा कि भारतीय प्रधानमंत्री के ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से कोविड-19 की दूसरी लहर रिकॉर्ड स्तर पर है।
  • देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीश खट्टर का सोमवार को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। वे 78 साल के थे।

खबरें और भी हैं…

Source | दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *