WWE RAW- Charlotte Flair की सस्पेंड होने के बाद रॉ में वापसी, मैंडी रोज के साथ हुआ मैच:डब्लू डब्लू ई द क्वीन शार्लेट फ्लेयर की आज मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw) में फिर से वापसी हुई। जिसमें वह सोन्या डेविल (Sonya Deville) के साथ बिल्डिंग में बैकस्टेज पर दिखाई दीं। इसके बाद सोन्या और शार्लेट और सोन्या दोनों ही रिंग में आए और साथ ही वह रेफरी भी रिंग में आया। जिस पर पिछले हफ्ते शार्लेट ने हाथ उठाया था। शार्लेट रिंग में आकर रेफरी से पिछले हफ्ते रिंग में की गई गलती है के लिए माफी मांगती है।
जिसके बाद रेफरी उनकी माफी स्वीकार करता है। जिसके बाद वह रेफऱी भी मानता है कि शार्लेट इंटरफेरंस की वजह से मैच को हारी थी। जिसके बाद द क्वीन अपने अंदाज में ही कहती हैं कि तुमने भी गलती की है। इसलिए तुम्हें भी माफी मांगनी चाहिए। जिसके बाद वह रेफरी भी शार्लेट से माफी मांगता है। लेकिन इसके बाद सोन्या एक और घोषणा करती है और कहती है कि आज रात शार्लेट फ्लेयर का रिंग में फिर से मैच होगा। जिसके रेफरी तुम होगे।
वहीं बैक्स्टेज सोन्या मैंडी रोज को बताती हैं कि आज रात तुम्हारा शार्लेट के साथ मैच है। जिसके बाद शार्लेट और मैंडी का एक मैच होता है।इस मैच में एक बार फिर से शार्लेट फ्लेयर और रेफरी के बीच में मिस अंडरस्टेंडिंग दिखाई देती है। जिसके बाद शार्लेट रेफरी पर फिर से गुस्सा होती है। लेकिन वह मैंडी पर अपनी जीत को हासिल कर लेती हैं।
क्या हुआ था पिछले हफ्ते रॉ में
पिछले हफ्ते रॉ में शार्लेट फ्लेय का असुका के साथ मैच था। जिसमें रिया रिप्ले ने दखल दिया। जिसकी वजह से शार्लेट इस मैच को हार गई। मैच हारने की वजह से शार्लेट काफी गुस्से में थी। जिसकी वजह से उन्होंने रेफरी को बुरी तरह से पीट दिया। रेफरी को बुरी तरह से पीटने के बाद एडम पीयर्स ने शार्लेट को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया और साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया था।