IPL 2021-लड़कियों को देखकर खुश हो जाता है राजवीर, अर्शदीप सिंह ने वीडियो में कही ये बात: पंजाब किंग्स टीम आज कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) के विरुद्ध अपना छठा मैच खेलेगी, इससे पहले पंजाब किंग्स की टीम स्पेशल विमान से चेन्नई से अहमदाबाद पहुंची. पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने विमान में एक वीडियो शूट किया, वीडियो में वह अन्य प्लेयर्स के साथ बातचीत कर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि राजवीर लड़कियों के पास जाने से खुश हो जाता है जबकि लड़कों के पास जाने से रोने लगता है.
मनदीप सिंह का बेटा है राजवीर
मनदीप सिंह की पत्नी और उनका बेटा आईपीएल 2021 में उनके साथ मौजूद है, इसलिए चेन्नई से अहमदाबाद जाते इस विमान में प्लेयर्स के साथ वह मौजूद थे. इस दौरान अर्शदीप मनदीप सिंह की पत्नी के पास पहुंचते हैं और राजवीर (उनका बेटा) के बारे में पूछते हैं. राजवीर को एक अन्य गर्ल की गोद में हंसता देख राजवीर उनके पास पहुंचते हैं और मस्ती भरे अंदाज में बताते हैं कि जब कोई पुरुष राजवीर को रखता है तो वह रोने लग जाता है, जबकि महिला के होने पर वह हंसने लग जाता है.
Reporter Brar’s off to 😴💤
Find out who takes over in his absence when the Kings ✈️ to Ahmedabad ⤵️#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 #ReporterBrar @thisisbrar @arshdeepsinghh pic.twitter.com/6MF0vE2pvT
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 26, 2021
अहमदाबाद में 4 मुकाबले खेलेगी पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अगले 4 मुकाबले खेलेगी, पहला मुकाबला सोमवार को कोलकाता नाइट के विरुद्ध खेला जाएगा. इससे पहले खेले गए 5 मुकाबलों में टीम को 2 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने पिछले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी, और टीम को 9 विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वहीं क्रिस गेल और निकोलस पूरन जैसे धाकड़ बल्लेबाज होने से टीम की बल्लेबाजी यूनिट शानदार नजर आ रही है.