CSK vs RCB in IPL 2021: धोनी के शेर और विराट की सेना के बीच महामुकाबला, इस 5 बड़ी टक्कर पर होंगी सबकी निगाहें

CSK vs RCB in IPL 2021: धोनी के शेर और विराट की सेना के बीच महामुकाबला, इस 5 बड़ी टक्कर पर होंगी सबकी निगाहें- आईपीएल में रविवार को इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भिड़ेगी। दोनों टीमों ने अब तक चार-चार मैच खेले हैं। चेन्नई ने अपने चार मैच में 3 में जीत दर्ज की है। वहीं, एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपने चारों मैच में शानदार जीत दर्ज की है। बैंगलोर जहां इस समय नंबर एक टीम है। वहीं, चेन्नई अंकतालिका में नंबर दो पर है। आईए आपको बताते हैं कि रविवार को होने वाले मुकाबले में कौन से प्लेयरों के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है।

विराट कोहली vs फाफ डु प्लेसिस

विराट कोहली इस सीजन शुरु के तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। लेकिन सीजन के चौथे मैच में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। विराट ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा और फॉर्म में वापसी की। कोहली के फॉर्म में वापस आने से टीम को बड़ी राहत मिली है। मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स पहले ही शानदार फॉर्म में थे। अब कोहली भी फॉर्म में आ गए हैं। इससे टीम और मजबूत नजर आ रही है। विराट कोहली को टक्कर देने के लिए चेन्नई के पास फाफ डु प्लेसिस हैं। फाफ इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं। कोलकाता के खिलाफ उन्होंने गजब की पारी खेली थी। अब तक खेले 4 मुकाबले में फाफ ने 164 रन जड़ दिए हैं।

सुरेश रैना vs ग्लेन मैक्सवेल

इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में खरीदा। मैक्सवेल ने अब तक अपनी रकम के हिसाब से प्रदर्शन भी किया है। उन्होंने खेले अपने चार मैच में 176 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 149.15 का है। दूसरी तरफ चेन्नई के पास दिग्गज सुरेश रैना हैं। उन्हें अपनी फॉर्म पर थोड़ी मेहनत करनी होगी। रैना ने अब तक चार मैचो में 80 रन बनाए हैं। ये खिलाड़ी कभी भी फॉर्म में वापसी कर सकता है।

महेंद्र सिंह धोनी vs एबी डीविलियर्स

विश्व के सबसे बेहतरीन मैच फिनिशर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने इस सीजन कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। चेन्नई के इस जांबाज खिलाड़ी ने अब तक खेले 4 मैचों में सिर्फ 35 रन बनाए हैं। शुरु के मैचों में वो बहुत नीचे खेलने आए। इसकी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई। लेकिन पिछले मैच में कोलकाता के खिलाफ उन्होंने खुद को प्रमोट किया। लेकिन उनका बल्ला नहीं चल पाया। वहीं, अगर एबी डीविलियर्स की बात करें तो यह खिलाड़ी इस सीजन शानदार फॉर्म में है। चार मैचों में एबी ने 145 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 189.39 का रहा है। अब देखना होगा कि रविवार को होने वाले मुकाबले में इन दोनों में से कौन सा खिलाड़ी अपनी टीम के लिए मैच खत्म करता है।

मोहम्मद सिराज vs शार्दुल ठाकुर

चेन्नई सुपर किंग्स के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट शार्दुल ठाकुर ने इस सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने सिर्फ 3 विकेट झटके हैं और उन्होंने 10 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन लुटाए हैं। वहीं, मोहम्मद सिराज का ये सीजन अब तक शानदार रहा है। सिराज ने 6 से भी कम की इकोनॉमी से रन दिए हैं। साथ ही उनके खाते में 5 विकेट भी दर्ज है। अब देखना होगा कल होने वाले मुकाबले में दोनों में से कौन से गेंदबाज मैच पर अपनी छाप छोड़ता है।

दीपक चाहर vs काइल जैमीसन

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। चार मैचों में इस खिलाड़ी के नाम 8 विकेट है। बैंगलोर के खिलाफ दीपक और भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। उनके मुकाबले में बैंगलोर के पास काइल जैमीसन हैं। इस सीजन में इस तेज गेंदबाज ने अब तक 6 विकेट झटके हैं। हालांकि उनका इकोनॉमी थोड़ा ज्यादा है।

अब देखना होगा रविवार को होने वाले मुकाबले में जब इन खिलाड़ियों की टक्कर होती है तो कौन बाजी मारता है।