कोरोना पर चर्चा:कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा कर रहे देश के 4 बड़े डॉक्टर, AIMS और मेदांता के चेयरमैन भी शामिल

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना के बढ़ते मामलों पर चार बड़े डॉक्टर अपनी राय दे रहे हैं।

देश में बढ़ते कोरोना केस के बीच दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया, मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहान, एम्स के मेडिसिन विभाग के HoD डॉ. नवीत विग और हेल्थ सर्विस के महानिदेशक डॉ. सुनील कुमार शाम चर्चा कर रहे हैं।

देश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। शनिवार को रिकॉर्ड 3 लाख 48 हजार 979 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। अब तक एक दिन में मिले संक्रमितों का ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है। यह लगातार चौथ दिन रहा, जब देश में 3 लाख से ज्यादा संक्रमितों की पहचान हुई। इस दौरान 2 लाख 15 हजार 803 लोगों ने कोरोना को मात दी।

वहीं, मौत के आंकड़ों की बात करें, तो बीते दिन देश में 2761 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में रिकॉर्ड की गईं, यहां 676 लोगों ने दम तोड़ दिया। दूसरी ओर दिल्ली में भी 357 लोगों की मौत हुई।

खबरें और भी हैं…

Source | दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *