CSK vs RCB, IPL 2021: कोहली और धोनी में होगी जबर्दस्त टक्कर, ये हो सकती है विराट की प्लेइंग इलेवन: आईपीएल में आज दो मुकाबले होने वाले हैं। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इसे इस सीजन का सबसे बड़ा मैच कहा जा रहा है। वहीं, दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। बैंगलोर और चेन्नई मुंबई में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगे। इस मैदान पर खूब रन बनने की उम्मीद की जा रही है। आईए आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में विराट कौन सी टीम के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।
शानदार फॉर्म में चल रही है विराट की सेना
इस सीजन विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर गजब की फॉर्म में है। बैंगलोर ने खेले अपने 4 मैचों में एक भी मैच में हार का मुंह नहीं देखा है। अब तक दोनों टीमें एक दूसरे के सामने 27 बार भिड़ी हैं। इन 27 मैचों में 17 मैच चेन्नई ने अपने नाम किया है। वहीं, 9 बार बैंगलोर को जीत मिली है। आखिरी पांच मुकाबलों की बात करें तो चेन्नई ने 3 मैच और बैंगलोर ने 2 मैच अपने नाम किए हैं। शानदार फॉर्म में चल रही बैंगलोर की टीम अपने इस रिकॉर्ड को आज बेहतर करना चाहेगी।
बैंगलोर के बल्लेबाज हैं शानदार फॉर्म में
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए देवदत्त पडिक्कल और कप्तान विराट कोहली सलामी बल्लेबाजी करने आते हैं। पिछले मुकाबले में पडिक्कल ने शतक और कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा था। दोनों ने राजस्थान के खिलाफ बिना विकेट गंवाए 178 रन का टारगेट चेज कर लिया था।
मिडिल ऑर्डर में शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स और वॉशिंगटन सुंदर RCB को मजबूती देते हैं। मैक्सवेल टीम के टॉप स्कोरर भी हैं। उन्होंने अब तक 4 मैच में 176 रन जड़े हैं। निचले क्रम में टीम के पास काइल जेमिसन और हर्षल पटेल जैसे हिटर हैं।
गेंदबाजी भी रही है शानदार
हर सीजन अपनी गेंदबाजी की वजह से परेशान रहने वाली बैंगलोर की टीम के गेंदबाजों ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है। मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल शानदार फॉर्म में हैं। टीम की एकमात्र परेशानी युजवेंद्र चहल की खराब फॉर्म है। बैंगलोर चाहेगी की वो चेन्नई के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अपनी खोई हुई फॉर्म को प्राप्त करें।
ये हो सकती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, शाहबाज़ अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, वॉशिंगटन सुंदर, केन रिचर्डसन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल.