IPL 2021 SRH vs DC: पृथ्वी का गरजा बल्ला, ठोका सीजन का दूसरा अर्धशतक : चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में जारी दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला में सलामी बल्लाबजी पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2021 की अपनी दूसरी फिफ्टी जड़ दी है. उन्होंने अपना पचासा 35 गेंदों में पूरा किया. इसके लिए उन्होंने 7 चौके और एक छक्का जड़ा.
ROAR Machayenge ft. @PrithviShaw 😎🔥#YehHaiNayiDilli #IPL2021 #SRHvDC pic.twitter.com/8ysj4ze2Yl
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 25, 2021
10 ओवर में दिल्ली के सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन और शॉ के बीच 80 रनों की साझेदारी हो गई थी. हालांकि धवन का शिकार राशिद खान ने किया और उनको 28 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
गौरतलब है कि शॉ साल 2018 से आईपीएल खेल रहे हैं. आज वे अपना 43वां मुकाबला खेल रहे हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 989 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 8 अर्धशतक जमाए हैं. उनके नाम 119 चौके और 33 छक्के भी हैं. अब तक हर सीजन में उन्होंने दो-दो अर्धशतक जड़े हैं. आज वे हैदराबाद के खिलाफ 39 गेंदों पर 53 रन बना कर रन आउट हो गए.
शॉ को खलील अहमद ने रन आउट किया.