IPL 2021-फैन ने बनाया धोनी और पत्नी साक्षी का खूबसूरत स्केच, CSK Team से मिली वाहवाही: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं, उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को क्रिकेट वर्ल्डकप (2011) समेत कई टूर्नामेंट जिताए हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके एमएस धोनी इस समय आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को लीड कर रहे हैं. एमएस धोनी के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है, ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी उनके लाखो फैंस है. कई फैंस अपनी कलाकारी के माध्यम सबका ध्याम अपनी ओर खींचते हैं. ऐसे ही एक फैन ने ट्विटर पर अपनी कलाकारी के माध्यम से CSK Team को आईपीएल के लिए शुभकामनाएं भेजी, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
फैन ने शेयर किया एमएस धोनी का स्केच
खुद को चेन्नई सुपर किंग्स का फैन बताने वाले एक ट्विटर यूजर ने एमएस धोनी और उनके परिवार का स्केच शेयर किया, ये स्केच यूजर के द्वारा ही बनाए गए थे. फैन ने लिखा, मैं शुरुआत से ही CSK का फैन रहा हूं, इसलिए ही मैं अक्सर टीम से जुड़े स्केच बनाकर शेयर करता हूं. मैंने सोचा कि सुपर फैमिली (MS Dhoni का परिवार) के स्केच, जो मैंने बनाए हैं, आपके साथ साझा करूं. यूजर ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम को आयोजन में अच्छा करने को लेकर शुभकामनाएं भी दी. फोटो में आप देख सकते हो कि, यूजर ने एमएस धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी धोनी और बेटी का भी खूबसूरत स्केच बनाया है.
Th’read’ PERFECT 💛 #Yellove is flowing through!#WhistlePodu for the beautiful work👏 https://t.co/AzCmX9VvQJ
— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) April 24, 2021
CSK Team का शानदार प्रदर्शन
पिछले सीजन में लड़खड़ाई चेन्नई टीम ने इस सीजन शानदार शुरुआत की है, हालांकि दिल्ली के विरुद्ध पहले ही मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी थी लेकिन उसके बाद जीत की हैट्रिक लगाकर टीम ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है. चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी में धार नजर आ रही है, तो वहीं गेंदबाजों के प्रदर्शन ने भी सबको प्रभावित किया है. टीम ने पिछले मुकाबले में 220 रनों का विशाल स्कोर बनाकर गेंदबाजी में भी अच्छी शुरुआत की थी. एमएस धोनी चाहेंगे कि IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब दिलाकर टूर्नामेंट से शानदार विदाई ली जाए.