CSK vs RCB, IPL 2021: टॉप-2 टीमों के बीच वानखेड़े में जंग, जाने मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल-आईपीएल 2021 में बेहद ही शानदार मुकाबला खेला जाना है। विराट की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकबला महेंद्र सिंह धोनी के चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। आरसीबी की टीम अपने चारों मैच जीतकर अंक तालिका में नंबर-1 पर है। वहीं धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स 4 में से 3 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर काबिज है। यह मैच और भी खास इसलिए है क्योंकि यह अंक तालिका में नंबर-1 पर पहुंचने के लिए भी होगा। इस मैच को इस सीजन का अब तक का सबसे बेहतरीन मैच भी कहा जा रहा है।
कैसी होगी पिच
चेन्नई और बैंगलोर के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाजों के अनुरूप मानी जाती है। चेन्नई और आरसीबी दोनों टीमों में शानदार बल्लेबाज हैं। साथ ही बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में भी हैं। इसलिए यह मैच बार फिर हाई स्कोरिंग हो सकता है। इस सीजन यहां 9 मैच खेले गए हैं, उसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 6 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं अगर पहली पारी का औसतन स्कोर 180 रन रहा है। यहां की पिच पाटा होती है। यहां गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी। जबकि बल्लेबाजों की चांदी होगी।
यहां खेले गए पिछले मैचों का स्कोर
– चेन्नई सुपर किंग्स VS कोलकाता – 188/7, 190/3
– पंजाब किंग्स VS राजस्थान – 221/6, 217/7
– दिल्ली VS राजस्थान रॉयल्स – 147/8, 150/7
– पंजाब VS चेन्नई सुपर किंग्स – 106/8, 107/4
– पंजाब VS दिल्ली कैपिटल्स – 195/4, 198/4
– चेन्नई सुपर किंग्स VS राजस्थान – 188/9, 143/9
– चेन्नई VS कोलकाता नाइटराइडर्स – 220/3, 202
– राजस्थान VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 177/9, 181/0
– कोलकाता VS राजस्थान रायल्स – 133/9, 134/4
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
बैंगलोर और चेन्नई के बीच वानखेड़े स्टेडियम पर कड़ी धूप में मुकाबला होना है तो टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। मुंबई के मौसम की बात करें तो यहां आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड रहेगा। देखना होगा कि गर्मी के साथ-साथ विरोधी खिलाड़ियों का सामना बेहतर तरीके से कौन करेगा।