IPL 2021-RCB vs CSK-फोटोग्राफर ने कैप्चर की विराट कोहली (Virat Kohli) के शॉट की परफेक्ट फोटो, आप भी देखिए: आज आईपीएल में डबल हेडर मुकाबले खेले जाने हैं, पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच है. आईपीएल इतिहास में आज तक एक भी खिताब नहीं जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन में शानदार शुरुआत की है, पहली बार है जब टीम ने शुरूआती 4 मैचों में जीत दर्ज की है. विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी टीम आज सीजन का पांचवा मैच खेलेगी. टीम चाहेगी कि अभी तक एक भी मैच नहीं हारने का अपना रिकॉर्ड कायम रखा जाए, हालांकि एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने भी पिछले 3 मैचों में लगातार जीत दर्ज की है.
फोटोग्राफर ने ली विराट की परफेक्ट फोटो
आरसीबी टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से विराट कोहली की एक फोटो शेयर की, फोटो में विराट कोहली अपना पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव लगाते हुए दिख रहे हैं. जैसा आप जानते हो कि क्रिकेट जगत में शानदार कवर ड्राइव शॉट खेलने के मामले में विराट कोहली अव्वल नंबर पर आते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम चाहेगी कि उनका कप्तान अपने प्रदर्शन को जारी रखे, और आज चेन्नई के विरुद्ध होने वाले बड़े मुकाबले में बड़ी पारी खेले.
Our photographer got a raise for capturing perfection🤩#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/cfkAvnkch7
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 24, 2021
ग्लेंन मैक्सवेल और एबी डिविलयर्स से उम्मीदें
आईपीएल में पहली बार विराट कोहली की कप्तानी में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ग्लेंन मैक्सवेल ने भी सबको प्रभावित किया है, वह आरसीबी के लिए सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर भी है. वहीं Mr 360 नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स भी अच्छी फॉर्म में नजर आए हैं. वहीं आरसीबी ने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से शिकस्त दी थी, जिसने टीम के मनोबल को जरूर बढ़ाया होगा.
वानखेड़े पर होगा अंतिम मैच
आपको बता दें कि चेन्नई और बैंगलोर के बीच होने वाला आज का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े पर होने वाला अंतिम मुकाबला है, इसके आरसीबी टीम अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएगी तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स टीम दिल्ली के लिए रवाना होगी.