CSK vs RCB, IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच महामुकाबला, इन 11 जांबाज खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं ‘महेंद्र सिंह धोनी’

CSK vs RCB, IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच महामुकाबला, इन 11 जांबाज खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं ‘महेंद्र सिंह धोनी’- आईपीएल में आज टॉप दो टीमों का मुकाबला है। महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक दूसरे से भिड़ेंगी। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आईए आपको बताते हैं कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स कौन सी टीम के साथ उतर सकती है।

दोनों टीम के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो हमेशा महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुरु पर हावी रही है। दोनों के बीच अब तक हुए 27 मैच में चेन्नई ने 17 और बैंगलोर ने सिर्फ 9 मैच जीते हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।

शानदार फॉर्म में है चेन्नई के बल्लेबाज

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले मैच में दोनों ने कोलकाता के खिलाफ फिफ्टी लगाई थी, जिसके बदौलत टीम ने जीत दर्ज की थी। दोनों ने शतकीय साझेदारी की थी। उनके अलावा मिडिल ऑर्डर में मोइन अली, धोनी, सुरेश रैना, अंबाती रायडू और रविंद्र जडेजा जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं। निचले क्रम में सैम करन और शार्दूल ठाकुर बिग हिट लगा सकते हैं। यानी CSK टीम में 9 नंबर तक बल्लेबाजी है।

बल्लेबाजी में टीम की सबसे बड़ी परेशानी महेंद्र सिंह धोनी का खराब फॉर्म है। पिछले सीजन से धोनी का बल्ला खामोस रहा है। इस सीजन भी वह अभी तक एक भी मैच में कमाल नहीं दिखा पाए हैं। आज के इस बड़े मुकाबले में धोनी से टीम को काफी उम्मीदे हैं।

टीम की गेंदबाजी भी रही है बेहतरीन

चेन्नई सुपर किंग्स में दीपक चाहर, मोइन अली, सैम करन, लुंगी लुंगी नगिदी, शार्दूल ठाकुर और रविंद्र जडेजा जैसे बॉलर हैं। दीपक इस सीजन में कोलकाता और पंजाब किंग्स के खिलाफ 4-4 विकेट लेकर टीम को जीत दिला चुके हैं। वो इस समय शानदार फॉर्म में हैं। वहीं, जडेजा भी बीच के ओवरों में टीम को विकेट निकालकर दे देते हैं। चेन्नई इस समय काफी मजबूत टीम लग रही है। अब देखना होगा कि आज के मुकाबले में धोनी की ये सेना क्या कमाल दिखाती है।

ये हो सकती है चेन्नई की प्लेइंग इलेवन

फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, सैम कर्रन, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर और लुंगी नगिदी।