CSK vs RCB, IPL 2021: बैंगलोर की धमाकेदार शुरुआत, RCB 28/0 (2); देखिए लाइव अपडेट

CSK vs RCB, IPL 2021: जडेजा ने आखिरी ओवर में बटोरे 37 रन, चेन्नई ने बैंगलोर को दिया 192 रनों का लक्ष्य, देखिए लाइव अपडेट
CSK vs RCB, IPL 2021: जडेजा ने आखिरी ओवर में बटोरे 37 रन, चेन्नई ने बैंगलोर को दिया 192 रनों का लक्ष्य, देखिए लाइव अपडेट

CSK vs RCB, IPL 2021: धोनी की चेन्नई ने जीता टॉस, विराट की टीम पहले करेगी गेंदबाजी, देखिए लाइव अपडेट-

Royal Challengers Bangalore Innings28/0 (2 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Virat Kohli (C) Not out 7 4 1 0 175.00
Devdutt Padikkal Not out 19 8 1 2 237.50
Extra 2 (b 0, w 2, nb 0, lb 0)
Total 28/0 (2)
Yet To Bat GJ MaxwellAB de VilliersWashington SundarDT ChristianKA JamiesonHV PatelNA SainiMohammed SirajYS Chahal
BOWLING O M R W ECON
Deepak Chahar 1 0 10 0 10.00
Sam Curran 1 0 18 0 18.00

 

चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 191 रन बनाए हैं. जडेजा ने पारी के आखिरी ओवर में हर्षल पटेल को 5 छक्के लगाते हुए 37 रन बटोरे. फाफ ने चेन्नई की ओर से 50 रन बनाए. जडेजा ने 28 गेंदों में 62 रन की पारी खेली. रैना 24 रन बनाकर आउट हुए.

 

चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है. टीम ने 8 ओवर में 68 रन बना लिए हैं. गायकवाड़ 33 रन बनाकर आउट हुए. फाफ 50 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Chennai Super Kings Innings 191/4 (20 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Ruturaj Gaikwad c KA Jamieson b YS Chahal 33 25 4 1 132.00
Faf du Plessis c DT Christian b HV Patel 50 41 5 1 121.95
Suresh Raina c D Padikkal b HV Patel 24 18 1 3 133.33
Ambati Rayudu c KA Jamieson b HV Patel 14 7 1 1 200.00
Ravindra Jadeja Not out 62 28 4 5 221.43
MS Dhoni (WK/C) Not out 2 3 0 0 66.67
Extra 6 (b 0, w 3, nb 2, lb 1)
Total 191/4 (20)
Yet To Bat SM CurranDJ BravoSN ThakurDL ChaharImran Tahir
BOWLING O M R W ECON
Mohammed Siraj 4 0 32 0 8.00
Kyle Jamieson 3 0 31 0 10.33
Yuzvendra Chahal 3 0 24 1 8.00
Navdeep Saini 2 0 27 0 13.50
Harshal Patel 4 0 51 3 12.75
Daniel Christian 2 0 12 0 6.00
Washington Sundar 2 0 13 0 6.50
Fall Of Wickets FOW Over
RD Gaikwad 1-74 9.1
SK Raina 2-111 13.4
F du Plessis 3-111 13.5
AT Rayudu 4-142 17.3

 

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमों में दो-दो बदलाव हुए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में मोईन अली फिट नहीं हैं उनकी जगह ब्रावो को और लुंगी एनगिड़ी के स्थान पर इमरान ताहिर को जगह मिली है. वहीं रॉयल चैलजर्स बैंगलोर की तरफ से रिचर्डसन की जगह डेनियल क्रिस्टियन और शाहबाज की जगह नवदीप सैनी खेलते हुए नजर आएंगे.

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, डेनियल क्रिस्टियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/ कप्तान), रवींद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर

 

आईपीएल 2021 में बेहद ही शानदार मुकाबला खेला जाना है। विराट की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकबला महेंद्र सिंह धोनी के चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से होगा। आरसीबी की टीम अपने चारों मैच जीतकर अंक तालिका में नंबर-1 पर है। वहीं धोनी के नेतृत्‍व वाली चेन्नई सुपर किंग्स 4 में से 3 मैच जीतकर दूसरे स्‍थान पर काबिज है। यह मैच और भी खास इसलिए है क्योंकि यह अंक तालिका में नंबर-1 पर पहुंचने के लिए भी होगा। इस मैच को इस सीजन का अब तक का सबसे बेहतरीन मैच भी कहा जा रहा है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सीजन में अपनी लगातार पांचवी जीत के इरादे से उतरेगी, टीम के प्लेयर्स अबतक खेले गए सभी मैचों में संतुलित नजर आए हैं. पिछले सीजन में पंजाब के लिए खेलते हुए लचर प्रदर्शन करने वाले ग्लेंन मैक्सवेल ने RCB के लिए शानदार शुरुआत की है, मानो मैक्सवेल के बैट को विराट की कप्तानी और बैंगलोर टीम की जर्सी रास आ गई हो. उन्होंने पिछली 2 पारियों में अर्धशतक भी जड़े थे, जो उनके मनोबल को बढ़ाए हुए होगा. वहीं आरसीबी टीम ने वानखेड़े में ही पिछले मैच में 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है, इस मैच में विराट कोहली और देवदत्त पडिकल ने नाबाद खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी.

Read More