CSK vs RCB in IPL 2021: 5 कारण क्यों धोनी vs कोहली को IPL 2021 का सबसे बड़ा मैच कहा जा रहा है?- आईपीएल में रविवार को दो मुकाबले होने वाले हैं। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इस इस आईपीएल सीजन का सबसे बड़ा मैच कहा जा रहा है। वहीं, दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। चेन्नई और बैंगलोर के बीच होने वाले मुकाबले को क्यों इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला कहा जा रहा है। आईए आपको बताते हैं।
दो बेहतरीन कप्तान आपस में भिड़ेंगे
धोनी ने जब भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ी। उनके बाद विराट कोहली ने उनकी जगह ली। ये दोनों विश्व के सबसे धाकड़ कप्तानों में से एक हैं। एक तरफ जहां महेंद्र सिंह धोनी एकदम शांत स्वभाव के हैं। वहीं, विराट कोहली उनसे उलट थोड़े गुस्सैल मिजाज के हैं। लेकिन दोनों कप्तान मैच में अपनी पूरी ताकत डाल देते हैं। इसी वजह से ये मुकाबला काफी टक्कर का माना जा रहा है।
दोनों टीमों का रहा है अब तक शानदार प्रदर्शन
चेन्नई ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है। वहीं, बैंगलोर तो अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। अंक तालिका में बैंगलोर जहां नंबर वन टीम है। वहीं, चेन्नई की टीम नंबर 2 पर काबिज है। ऐसे में मुकाबला और भी कड़ा होने वाला है।
क्या कहते हैं आंकड़े
अब तक दोनों टीमें एक दूसरे के सामने 27 बार भिड़ी हैं। इन 27 मैचों में 17 मैच चेन्नई ने अपने नाम किया है। वहीं, 9 बार बैंगलोर को जीत मिली है। आखिरी पांच मुकाबलों की बात करें तो चेन्नई ने 3 मैच और बैंगलोर ने 2 मैच अपने नाम किए हैं।
चेन्नई जीती तो बन जाएगी नंबर वन
धोनी की सेना अगर रविवार को बैंगलोर के खिलाफ मैच जीत जाती है। तो वह अंकतालिका में नंबर एक टीम बन जाएगी। बैंगलोर इसी कारण हर हाल में धोनी की सेना को रोकना चाहेगी। इसलिए मुकाबला और भी रोमांचक होने की उम्मीद है। फैंस भी इस मैच को लेकर काफी उम्मीद लगाए हुए हैं।
सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा ट्रेंड
इस महामुकाबले को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी टीम का सपोर्ट कर रहे हैं। दोनों टीमें जमकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं। दो दिग्गज कप्तानों के बीच ये मुकाबला काफी मजेदार होने वाला है। अब देखना होगा कि कोहली की सेना कमाल करती है या फिर एक बार फिर धोनी का अनुभव जीतता है।