IPL 2021 Points Table: संजू सैमसन की राजस्थान छठे स्थान पर पहुंची, KKR अंतिम पायदान पर खिसकी

IPL 2021 Points Table: धोनी की चेन्नई पहले स्थान पर पहुंची, RCB दूसरे स्थान पर खिसकी- राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मुकाबले में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को छह विकेट से हराकर पांच मैचों में दूसरी जीत दर्ज की. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 133 रन बनाये. राजस्थान ने 18.5 ओवर में चार विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्याद नाबाद 42 रन का योगदान दिया.

इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स पर 18 रन से जीत हासिल की. इसी के साथ धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

टीम ने 4 में से तीन मुकाबले जीते है और एक में उसे हार मिली है. उसके कुल 6 अंक है. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल-14 के 12वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 45 रन से हराया था. इससे पहले टीम ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से मात दी थी.

दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2021 के 13वें मुकाबले में 6 विकेट से हराकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम चार मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ 6 अंको के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान है.

विराट कोहली की रॉयल चैलजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के 14वें सीजन में अपने शुरुआती चार मुकाबले जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. आरसीबी ने अपने चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हराकर अकंतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. टीम के तालिका में 4 मैचों में 8 अंक हैं. इससे पहले बुधवार को उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 रन से हराया.

गत विजेता मुंबई इंडियंस की टीम 5 मैचों में 2 दो मैच जीतकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर है.

IPL 2021 Teams Points Table

 

Sno Team Pld Won Lost Tied Pts
1  Royal Challengers Bangalore 4 4 0 0 8
2  Chennai Super Kings 4 3 1 0 6
3  Delhi Capitals 4 3 1 0 6
4  Mumbai Indians 5 2 3 0 4
5  Punjab Kings 5 2 3 0 4
6  Rajasthan Royals 5 2 3 0 4
7  Sunrisers Hyderabad 4 1 3 0 2
8  Kolkata Knight Riders 5 1 4 0 2