संता बंता छत पे सो रहे थे,
अचानक बारिश शुरू हो गयी,
संता घबराकर बोला- भाई जल्दी नीचे
चल लगता है आसमान में छेद हो गया है,
अचानक जोर से बिजली कड़की,
बंता ख़ुशी से उछलकर बोला- लेता रह भाई,
वो देख वैल्डिंग वाले भी आ गए
💋😂😂😜😂😂😜😂😘
टीचर बच्चों को बम से बचने का तरीका सीखा रहा था,
टीचर- बच्चों बताओ अगर स्कूल के सामने
बम रखा है , तो क्या करोगे?
पप्पू – 1 – 2 घंटे देखेंगे, फिर,,,,
टीचर- फिर क्या?
पप्पू – फिर कोई ले जाता है तो ठीक,
नहीं तो स्टाफ रूम में रख देंगे
टीचर बेहोश
💋😂😂😜😂😂😜😂😘
बापू – बेटा कोई गर्लफ्रेंड नहीं है क्या तेरी?
पप्पू- नहीं पापा,
मैं इन सब चक्करों में नहीं पड़ता,
बापू- नहीं बेटा आज कल तो सबकी होती है,
पप्पू- हाँ बापू वैसे एक बनाई हुई है
बापू ने कान के चांटा मारा-
साले तभी 3 साल से फेल हो रहा है