/ / मजेदार जोक्स: संता अपनी बीवी को लेकर डॉक्टर के पास गया

मजेदार जोक्स: संता अपनी बीवी को लेकर डॉक्टर के पास गया

संता अपनी बीवी को लेकर डॉक्टर के पास गया,

डॉक्टर- क्या हुआ खून कैसे निकला?

संता – रोज मुझसे लड़ती है,

मैंने पूछा तो बोली – लड़ने से प्यार बढ़ता है,

डॉक्टर- फिर ?

संता ताली बजाकर बोला-

फिर क्या मैनें रख दिए 4 मुक्के

💋😂😂😜😂😂😜😂😘

संता बंता में बहस हो गयी,

संता- मेरे दादाजी इतने अमीर और इतने भुलक्कड़ थे,
कि लाठी बिस्तर पे रखते और खुद कोने में सो जाते,

बंता- अबे ये तो कुछ भी नहीं,

संता- कैसे?

बंता- मेरे दादाजी इतने भुलक्क्ड़ थे कि,

पान बिस्तर पे थूकते और खुद खिड़की

से नीचे कूद जाते थे

💋😂😂😜😂😂😜😂😘

लड़की लिपस्टिक खरीदने बाजार गयी,

लड़की- ये लिपस्टिक कितने की है?

दुकानदार- सतरह रुपये की,

लड़की- मैं पचास रुपये से ज्यादा नहीं दूँगी,

दुकानदार- मैडम, आपने गलत सुना मैंने बोला-
सतरह रुपये,

लड़की – बारह रुपये से ज्यादा नहीं दूँगी,
देना हो तो दो

मजेदार जोक्स: अरे ऐसा कैसे हो सकता है हमने तो कुछ किया भी नहीं ?