RR Playing XI vs KKR in IPL 2021: इस बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है राजस्थान रॉयल्स, मनन वोहरा की हो सकती है टीम से छुट्टी!

RR Playing XI vs KKR in IPL 2021: इस बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है राजस्थान रॉयल्स, मनन वोहरा की हो सकती है टीम से छुट्टी!- आईपीएल में आज का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच है। दोनों टीमें इस सीजन कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। अंक तालिका में दोनों टीमें सबसे नीचे हैं। कोलकाता जहां 7वें नंबर पर है। वहीं, राजस्थान 8वें नंबर पर है। इस सीजन दोनों टीमों ने चार-चार मैच खेले हैं। कोलकाता को जहां इन 4 मैचों में सिर्फ एक में जीत मिली है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स को भी सिर्फ एक मैच में जीत मिली है।

राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन शुरू के मैचों में बेन स्टोक्स और मनन बोहरा ने सलामी बल्लेबाजी की। इसके बाद बेन स्टोक्स को चोट लगी वो पूरे आईपीएल से बाहर हो गएं। इसके बाद राजस्थान के लिए जॉस बटलर और मनन बोहरा सलामी बल्लेबाज बने। लेकिन टीम की सलामी बल्लेबाजी बहुत ही खराब रही। खासकर मनन बोहरा का प्रदर्शन तो बहुत ही खराब रहा। आज कोलकाता के खिलाफ होने वाले मैच में संजू सैमसन मनन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं।

कौन ले सकता है मनन बोहरा की जगह?

पिछले सीजन से ही राजस्थान की टीम ने अपनी सलामी बल्लेबाजी को लेकर बहुत बदलाव किए हैं। इस साल इसकी जिम्मेदारी मनन बोहरा के कंधो पर थी। लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम को निराश किया है। अब तक इस सीजन में 27 साल के इस खिलाड़ी ने 4 मैच खेले हैं। इस 4 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 42 रन ही निकले हैं। उनका स्ट्राइक रेट 107.69 का रहा है। वहीं, उनका औसत 10.51 का रहा है।

यशस्वी जायसवाल हो सकते हैं अच्छे विकल्प?

आईपीएल 2020 में राजस्था रॉयल्स के लिए डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा था। उनपर राजस्थान की टीम ने 2.40 करोड़ खर्च किए थे। यशसवी ने घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित किया है। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में इस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।

इसके आलावा संजू सैमसन खुद सलामी बल्लेबाज के रूप में आ सकते हैं और नंबर 3 पर डेविड मिलर को भेजा जा सकता है। पिछले मैच में मिलर नंबर चार पर खेले थे। हांलाकि, उनका बल्ला मैच मेंन नहीं चल पाया था। इसके आलावा सलामी बल्लेबाजी के लिए महिपाल लोमरोर भी अच्छे विकल्प हैं। उन्होंने इस साल घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

ये हो सकती है टीम की प्लेइंग इलेवन

जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (c & wk), शिवम दूबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान