चावल बहुत ही आसानी से हर घर में मिल जाता है| हम सब जानते है कि भरपूर प्रोटीन के साथ, चावल का पानी भी अत्यधिक फायदेमंद हैं| कुछ लोग इसका इस्तेमाल खाने, कपड़ों को कड़क करने के लिए करते है| तो कुछ लोग इसका इस्तेमाल बालों को सीधा और शाइनिंग बनाने के लिए भी करते हैं| आइये आपको बताते है चावल के पानी के फायदे-
हल्दी के साथ: चावल के पानी के साथ हल्दी मिलकर पीते हैं तो आप इंफेक्शन से भी पूरी तरह बच सकते हैं|
जीरे के साथ: डाईजेशन प्रॉब्लम में चावल के पानी को जीरे के साथ मिलकर पीना एक रामबाण इलाज हैं| चावल के पानी में नमक और जीरा मिलाकर पीने से आपका डाईजेशन प्रॉब्लम पूरी तरह दूर हो जाएगी|
घी के साथ: वजन बढ़ाने के लिए आप कोई घरेलू नुस्खा अपनाना चाहते हैं तो आप चावल के पानी में शुद्ध घी मिलाकर पीजिये इससे आपको वजन बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी|
केले के साथ: डायरिया के शिकार व्यक्ति को चावल के पानी में केला मिलाकर खाने से डायरिया की प्रॉब्लम में बहुत फायदा होता हैं|
यह भी पढ़ें:-
आपके भी हो गए हैं कम उम्र में सफेद बाल तो जरूर पढ़ें यह आर्टिकल