एक औरत बार बार घर के बाहर आती,
फिर अंदर जाती,
बार बार अंदर बाहर आ रही थी,
पड़ोसी- माताजी ये क्या कर रहीं हैं?
औरत- मेरी बहु टीवी पे Yoga करना
सीख रही है, उसमें बोल रहे हैं कि
सास अंदर करो, सास बाहर करो
पडोसी बेहोश
💋😂😂😜😂😂😜😂😘
लड़की की उसके बॉयफ्रेंड लड़ाई हो गयी,
लड़की- तुम किसी और लड़की से प्यार करने लगे हो,
मुझे नहीं करनी तुमसे बात
फोन काट दिया
लड़का लड़की को फोन मिलाता है
नंबर बिज़ी क्यूंकि लड़की भी लगा रही थी,
जैसे ही फ़ोन लगा,
लड़की चिल्लाकर बोली- किस कुतिया से बात
करने में बिजी थे?
लड़का मासूमियत से- मैं तो तुम्हें ही फोन लगा रहा था
💋😂😂😜😂😂😜😂😘
एक बार शराबखाने(Bar) में लड़की शराब पी रही थी,
लड़का बेचारा बड़ी देर से देख रहा था,
लड़का – तुम लड़की होकर भी शराब पीती हो?
लड़की का मस्त जवाब- अबे तो क्या
2 -4 पेग के लिए Gender change करवा लूँ