/ / मजेदार जोक्स: पप्पू को उसकी माँ ने खूब पीटा

मजेदार जोक्स: पप्पू को उसकी माँ ने खूब पीटा

संता ऑफिस जा रहा था,

मोबाइल और रुमाल ऊपर कमरे में ही भूल गया ,,

संता- अजी सुनती हो, मेरा मोबाइल और रुमाल
नीचे फेंकना जरा,

बीवी- पहले क्या फेंकू,
मोबाइल या रुमाल,,

संता- पहले मोबाइल दे,
जैसे ही मोबाइल फेंका , संता कैच नहीं कर पाया,

मोबाइल नीचे गिरा,, टूट गया

संता चिल्लाकर बोला- रुक जाओ, रुमाल भी मत फेंक देना,
मैं ऊपर आ रहा हूँ लेने

💋😂😂😜😂😂😜😂😘

संता ड्राइवर बन गया,

एक आदमी टैक्सी में बैठा और संता तेजी से गाड़ी चलाने लगा,

आदमी – भाई स्पीड कम करो,

मेरी 4 और बीवी 13 बच्चे हैं ,

संता – साले तूने अपनी स्पीड देखी क्या?

बात करता है

💋😂😂😜😂😂😜😂😘

पप्पू को उसकी माँ ने खूब पीटा,

पप्पू – पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देख लिया

जो उसको पसंद कर लिया,

पापा- तुम्हारी मम्मी के गाल पे छोटा सा प्यारा सा तिल,

पप्पू- अरे यार,,

आपने इतनी छोटी चीज़ के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली

मजेदार जोक्स: लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया