IPL 2021-लाइव मैच में डेविड मिलर ने दिखाया ऐसा करतब, VIDEO हुआ वायरल: आईपीएल 2021 में शनिवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 134 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने अपना पहला विकेट सस्ते में गवां दिया, और ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर 5 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. हालांकि इसके बाद पारी को संभालते हुए राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की. राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग के दौरान टीम में शामिल साउथ अफ्रीकी प्लेयर डेविड मिलर ने कुछ ऐसा करतब दिखाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
क्रिकेट बॉल से दिखाया करतब
दरअसल राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी के दौरान डगआउट में अपनी टीम के साथ बैठे डेविड मिलर अपनी बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे थे, कैमरा उन पर गया, और इस दौरान वह क्रिकेट गेंद से करतब करते हुए नजर आए. डेविड मिलर के हाथों में 3 क्रिकेट गेंदें थी, जिसके साथ वह जगलिंग कर रहे थे. मिलर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
यह भी पढ़ें- शुभमन गिल का खराब फॉर्म केकेआर के लिए खतरे की घंटी, 5 पारियों में बना सके सिर्फ 80 रन
— D (@reddyyyyyyyyyy) April 24, 2021
Rajasthan Royals ने जीता मुकाबला
शनिवार को हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से मात दी. कप्तान संजू सैमसन ने सूझ बूझ भरी पारी खेली और अंत तक टिके रहे. संजू सैमसन ने 41 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए. वहीं डेविड मिलर ने नाबाद 24 और यशस्वी जायसवाल ने 22 रनों की पारी खेली. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 133 रनों पर रोका था. आईपीएल में सबसे महंगे खरीदे गए क्रिस मोरिस ने 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है, टीम की यह सीजन में दूसरी जीत थी.