PBKS vs MI, IPL 2021: इस बड़े बदलाव के साथ मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरेगी पंजाब किंग्स, देखें प्लेइंग इलेवन!

PBKS vs MI, IPL 2021: इस बड़े बदलाव के साथ मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरेगी पंजाब किंग्स, देखें प्लेइंग इलेवन!-आईपीएल में आज का मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है। मुंबई इंडियंस की टीम पंजाब किंग्स(Punjab Kings) के साथ चेन्नई में भिड़ेगी। दोनों टीमें अपना आखिरी मैच हार चुकी है। पंजाब ने इस सीजन 4 मैच खेले हैं। इन चार मैचों में टीम को 3 मैच में हार और सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। वहीं, मुंबई ने भी अब तक इस सीजन 4 मैच खेले हैं। इन 4 मैचों में उनको 2 मैच में जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। आईए आपको बताते हैं आज के मैच में पंजाब किंग्स कौन से बदलाव के साथ उतर सकती है।

रवि बिश्नोई को मिल सकता है मौका

पिछले सीजन अपनी गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले रवि विश्नोई को इस सीजन पंजाब किंग्स ने मौका ही नहीं दिया है। वो अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। इस फैसले की वजह से टीम मैनेजमेंट की जमकर आलोचना हो रही है। हैदराबाद के खिलाफ पंजाब ने अपना मैच चेन्नई में खेला था। चेन्नई की पीच स्पिनरों को काफी मदद करती है। इस मैच में भी टीम ने बिश्नोई को टीम में शामिल नहीं किया। पंजाब ये भी मैच हार गई। मुंबई के खिलाफ पंजाब अपनी गलती सुधार सकती है और आज के मैच में कहीं रवि बिश्नोई कहीं टीम के प्लेइंग इलेवन में नजर आएं।

निकोलस पूरन की खराब फॉर्म

पंजाब इस सीजन निकोलस पूरन की खराब फॉर्म से भी परेशान है। पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले निकोलस पूरन इस सीजन चार मैचों में एक भी मैच में नहीं चले हैं। उनका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। पूरन की खराब फॉर्म की वजह से पंजाब का मध्यक्रम चल नहीं पा रहा है। पिछले मैच में उनके बल्लेबाज रन ही नहीं बना पाए। हालांकि, इस सीजन टीम की नई खोज शाहरुख खान ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है।

Also Read: PBKS vs MI, IPL 2021- 18 मैचों में मिली सिर्फ 6 जीत के बाद क्या केएल राहुल पंजाब का नेतृत्व करने के लिए सही विकल्प हैं?

ये हो सकती है पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, फैबियन एलन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह