IPL 2021 PBKS vs MI LIVE: सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने 13वां ओवर खत्म होने के साथ 50 रनों की साझेदारी भी निभा ली है.
मुंबई इंडियंस ने अपनी पारी के 10 ओवर खेल लिए हैं. 10 ओवर में मुंबई की ओर से सिर्फ एक छक्का जड़ा गया. उन्होंने 10 ओवर में 49/2 का स्कोर खड़ा किया था.
पावरप्ले नके बाद युवा स्पिनर रवि बिश्नोई गेंदबाजी करने आए. उनका इस सीजन का ये पहला ओवर था. सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर इशान किशन का कप्तान राहुल ने कैच पकड़ा और पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
मुंबई पर पंजाब किंग्स के गेंदबाज मोइसेस हेनरिक्स और दीपक हुड्डा ने दबाव बनाया और पावरप्ले में एक विकेट चटका कर सिर्फ 21 रन दिए. आपको बता दें कि चेन्नई की पिच पर इस सीजन 21/1 का स्कोर पावरप्ले में सबसे कम स्कोर है.
दुसरे ओवर में दीपक हुड्डा ने क्विंटन डि कॉक को पवेलियन का रास्ता दिखाया. क्विंटन के खराब शॉट का फायदा मोइसेस हेनरिक ने उठाया और उनका कैच लपका. दूसरे ओवर में मुंबई का स्कोर 7/1. दीपक के दूसरे और इस मैच के चौथे ओवर में रोहित और इशान किशन ने सिर्फ दो रन बनाए.
मुंबई की ओर से रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक ओपनिंग करने आए. पहले ही ओवर में रोहित को आउट करार दिया गया लेकिन रिव्यू लेकर उन्होंने खुद को बचाया. पहले ओवर में चार रन मिले.
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज चेपॉक में मुकाबला होने वाला है. दोनों के बीच टॉस हो चुका है दो केएल राहुल ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
No changes to @mipaltan‘s XI today@PunjabKingsIPL have made 1 change.
Leg spinner Ravi Bishnoi replaces fellow leggie M. Ashwin.https://t.co/NMS54FiJ5o #VIVOIPL #PBKSvMI pic.twitter.com/vm7dJVqHLR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2021
मुंबई की प्लेइंग 11- Playing XI: Rohit (Capt), Quinton (WK), Surya, Ishan, Hardik, Pollard, Krunal, Jayant, Chahar, Boult, Bumrah
पंजाब की प्लेइंग 11- KL Rahul(w/c), Mayank Agarwal, Chris Gayle, Nicholas Pooran, Deepak Hooda, Moises Henriques, Shahrukh Khan, Fabian Allen, Mohammed Shami, Ravi Bishnoi, Arshdeep Singh
आईपीएल में आज का मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है. पंजाब किंग्स मुंबई इंडियंस के सामने होगी. दोनों टीमें अपना पिछला मैच हार चुकी हैं. पंजाब ने इस सीजन अब तक चार मैच खेली है। इन चार मैचों में उनको 3 मैच में हार मिली है. वहीं, मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अब तक 4 मैच खेले हैं. 4 मैचों में टीम को 2 में जीत वहीं, 2 में हार मिली है. आज का मुकाबला चेन्नई में खेला जाना है. आइए आपको बताते हैं कि चेन्नई की पीच कैसी होगी और यहां कितना स्कोर बन सकता है.
कैसी होगी चेन्नई की पिच
चेन्नई के मैदान पर इतने बड़े स्कोर नहीं बने हैं जितने कि वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैचों में बने. पिछले मैच में तो पंजाब किंग्स सिर्फ 120 रन पर आउट हो गई थी. पंजाब को एक बार फिर उसी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि चेन्नई की पिच पर मुबई इंडियंस राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या के स्पिन आक्रमण को सही समय पर आजमाने की तैयारी मेंं रहेगी. अब तक इस सीजन में यहां पर खेले 8 मैचों में 5 बार वो टीम जीती है जिसने पहले बल्लेबाजी की है.
ये हैं इस मैदान पर इस सीजन के पिछले स्कोर..
– मुंबई इंडियंस VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 159/9, 160/8
– कोलकाता VS हैदराबाद – 187/6, 177/5
– मुंबई VS कोलकाता – 152, 142/7
– बैंगलोर VS हैदराबाद – 149/8, 143/9
– मुंबई VS हैदराबाद – 150/5, 137
– बैंगलोर VS कोलकाता – 204/4, 166/8
– दिल्ली VS मुंबई – 137/9, 138/4
– पंजाब VS हैदराबाद – 120, 121/1
आज कैसा होगा चेन्नई का मौसम (23 अप्रैल, शुक्रवार)