एक लड़की परेशान सी डॉक्टर से पास आई,
डॉक्टर – जी बताइये,
आपको क्या परेशानी है?
लड़की – जी सुबह से उल्टियाँ हो रही हैं,
डॉक्टर – क्या खाया था?
लड़की शरमाते हुए बोली – प्यार में धोखा
💋😂😂😜😂😂😜😂😘
नई नवेली बहु घर आई,
सास – बहु मुझे आइसक्रीम बना के खिला,
बहु आइसक्रीम बनाने के लिए रेसिपी बुक पढ़ने लगी,
थोड़ी देर बाद , सास चिल्लाई – बहु ये फ्रिज में मंदिर का घंटा ? क्यों रखा है?
बहु शरमाते हुए बोली –
माता जी, किताब में लिखा था कि
दूध में चीनी डालकर 1 घंटा फ्रिज में रखें, मैंने रख दिया
💋😂😂😜😂😂😜😂😘
संता की तबियत कई दिनों से ख़राब थी,
संता अल्ट्रासाउंड कराने डॉक्टर के पास गया,
डॉक्टर – क्या हुआ तुमको ?
संता – पेट का अल्ट्रासाउंड कराना है,
डॉक्टर – अपनी शर्ट उतारो,
और पैंट ढीली करके उल्टा लेट जाओ,
संता बुरी तरह घबराकर बोला –
डॉक्टर साहब, पहले अल्ट्रासाउंड तो कर लो
मजेदार जोक्स: अरे ऐसा कैसे हो सकता है हमने तो कुछ किया भी नहीं ?