ZIM vs PAK T20 Series: जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान, पूरा शेड्यूल, स्क्वॉड, Live Streaming और Broadcast : 3-1 से साउथ अफ्रीका को हराने के बाद पाकिस्तान अब जिम्बाब्वे का दौरा कर रही है. उनको हरारे में तीन मैचों की टी-20 सीरीद खेलनी है और उसके बाद दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं. जहां पूरी दुनिया का ध्यान भारत में हो रहे आईपीएल पर है, वहीं इस लीग में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे का कोई खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहा. ऐसे में उनको आपस में टी20 खेल कर वर्ल्ड टी20 के लिए तैयारी करने का मौका मिल गया है.
पाकिस्तान एक गरीब देश है, उनके मुकाबले जिम्बाब्वे को दुनिया की सबसे मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है. उनके देश में होने वाला हर टूर उनके लिए एक सुनहरा मौका होता है कि वे अपना प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर करे.
ZIM vs PAK T20 Series: टीमों का स्टेटस
जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे ने आखिरी बार टी-20 क्रिकेट मार्च में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. इस सीरीज में वे 0-3 से वाइटवॉश हो गए थे. वो सीरीज जिम्बाब्वे के लिए बहुत खराब थी क्योंकि उनकी टीम का न तो बल्लेबाज फॉर्म में था न ही गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे थे.
लेकिन अपनी सरजमीं पर खेलना उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. उनके सबसे अहम बल्लेबाज सीन विलियम्स और ब्रेंडन टेलर हैं. विलियम्स टीम के कप्तान भी हैं और उनको फ्रंट से लीड करना होगा. दूसरी ओर टेलर जिम्बाब्वे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. उनको बड़ा योगदान देना होगा, न सिर्फ टीम को जिताने के लिए बल्कि अपने छवि बेहतर करने के लिए.
पाकिस्तान
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को बुरी तरह हरा कर आ रही पाकिस्तान टीम आत्मविश्वास से भरी होगी. प्रोटीज के अहम खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं ऐसे में पाकिस्तान के लिए ये आसान हो गया था कि वे उनके खिलाफ टी-20 सीरीज आसानी से जीत लें. उनके दो बेस्ट बल्लेबाज बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान बेहतरीन फॉर्म में हैं.
गेंदबाजों से जितनी उम्मीद थी उतने वे प्रदर्शन नहीं दे सके लेकिन हो सकता है कि वे जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पैदा करने में सफल हो जाएं.
शादाब खान की इंजरी के कारण टीम का स्पिन खेमा कमजोर पड़ गया था. लेकिन इस खाल जगह को भरने के लिए कुछ ऐसे स्पिनर्स हैं जो काम बखूबी करेंगे, साउथ अफ्रीका के खिलाफ फहीम अशरफ मैन ऑफ द सीरीज बने थे.
ये टीम के लिए अच्छी बात है इससे उनके तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी से जहाव कम हो जाएगा. हसन अली टीम का एक अहम हिस्सा हो सकते हैं.
Zimbabwe vs Pakistan (ZIM vs PAK) Squads for T20 series
जिम्बाब्वे का स्क्वॉड- Williams Sean (c), Burl Ryan, Chakabva Regis, Chivanga Tanaka, Ervine Craig, Jongwe Luke, Kamunhukamwe Tinashe, Madhevere Wessly, Marumani Tadiwanashe, Masakadza Wellington, Mufudza Tapiwa, Muzarabani Blessing, Ngarava Richard, Taylor Brendan, Tiripano Donald
पाकिस्तान का स्क्वॉड- Babar Azam, Fakhar Zaman, Zahid Mahmood, Sharjeel Khan, Mohammad Hafeez, Haider Ali, Danish Aziz, Asif Ali, Mohammad Nawaz, Faheem Ashraf, Mohamamad Wasim Jr, Mohammad Rizwan, Sarfaraz Ahmed, Shaheen Afridi, Haris Rauf, Mohammad Hasnain, Hasan Ali, Arshad Iqbal, Usman Qadir
म्बाब्वे बनाम पाकिस्तान का पूरा शेड्यूल
T20I सीरीज:
21 अप्रैल – पहला T20I बनाम जिम्बाब्वे; हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
23 अप्रैल – दूसरा T20I बनाम जिम्बाब्वे; हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
25 अप्रैल – तीसरा T20I बनाम जिम्बाब्वे; हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
टेस्ट सीरीज:
29 अप्रैल से -3 मई तक – पहला टेस्ट बनाम जिम्बाब्वे; हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
7-11 मई – दूसरा टेस्ट बनाम जिम्बाब्वे; हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
ZIM vs PAK T20 Series: लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट
भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क इस मैच का प्रसारण करेगा.